बाला जी स्ट्राइकर्स ने सहारा हॉस्पिटल को हराया,हंक इलेवन भलिगवा व बालाजी स्ट्राइकर्स लखनऊ फाइनल मुकाबले में पहुंची

0
29

अमौली,फतेहपुर।विकासखंड अंतर्गत ग्राम सभा बुढ़वा आईटीआई ग्राउंड में चल रहे रीजनल प्रीमियर लीग के आठवें दिन टूर्नामेंट मैच में सुबह का मैच हंक इलेवन भलिगवा और बालाजी स्ट्राइकर्स लखनऊ के बीच खेला गया। जहां बालाजी स्ट्राइकर्स लखनऊ ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। जहां बल्लेबाजी करने उतरी हंक इलेवन भलिगवा की टीम ने निर्धारित 15 ओवर के मैच में 9 विकेट खोकर 118 रन बनाए। उनकी टीम की तरफ से रेहान 20, रुद्र 19,पवन सिंह 27,डब्बू ने ताबड़तोड़ चार छक्के की मदद से नाबाद 29 रन बनाए। जहां लक्ष्य का पीछा करने उतरी बालाजी स्ट्राइकर्स लखनऊ की टीम 14.3 ओवर में 92 रन पर सिमट गई। हंक इलेवन भलिगवा टीम की तरफ से डब्बू पंडित को 29 रन बनाने और दो विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया। और इस तरह हंक इलेवन भलिगवा फाइनल में पहुंच गई।
दूसरे क्वालीफायर शाम के मैच में बालाजी स्ट्राइकर्स लखनऊ और सहारा हॉस्पिटल कानपुर के बीच मैच खेला गया। जहां बालाजी स्ट्राइकर्स ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जहां उनके बल्लेबाज शब्बीर हसन अल्वी 24, बॉबी पंडित 13, मनीष चौहान 16, सुमित 21, पुष्पेंद्र 16, जावेद 12 रन बनाकर 15 ओवर में 8 विकेट खोकर 129 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सहारा हॉस्पिटल की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही।और पुनः बालाजी स्ट्राइकर्स लखनऊ की टीम जीत कर फाइनल में पहुंच गई। इस मौके पर राजेंदर वर्मा उर्फ पप्पू आरपीएल टूर्नामेंट के अध्यक्ष पंडित सर्वेश तिवारी, डायरेक्टर राजेश उत्तम, संरक्षक अनीस सेठ,डायरेक्टर मो.एहसान, संयोजक निखिल यादव, उपाध्यक्ष विपिन बाजपेई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अनूप सचान, व्यवस्थापक ग्राम प्रधान सनोज कुमार, सलाहकार मोनू मिश्रा, कोषाध्यक्ष मो. हसन, एडवोकेट शैलेंद्र प्रताप सिंह, भूरा, करन यादव, विराट शुक्ला सहित पदाधिकारी खिलाड़ी व हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here