नगर का स्टेशन रोड बना शोहदों का अड्डा कोचिंग आने वाली छात्राओं के लिए बने मुसीबत

0
18

बांगरमऊ,उन्नाव।नगर के स्टेशन मार्ग पर संचालित एक कोचिंग का स्थान शोहदों का अड्डा बना हुआ है । यहां पढ़ने जाने वाली अनेक छात्राओं के लिए यह शोहदे मुसीबत बने हुए है । शुक्रवार की शाम छात्राओं से बदतमीजी के दौरान एक बड़े विवाद की स्थित उत्पन्न हो गई इस दौरान पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया गया । जिसके बाद तनाव शांत हुआ।
गौरतलब है कि नगर के रेलवे स्टेशन मार्ग पर समर्थन डिजिटल लाइब्रेरी के नाम से एक कोचिंग संस्थान संचालित है । इस स्थान पर अनेकों छात्राएं शिक्षण हेतु आती जाती है । पिछले कई महीनो से इस केंद्र के आसपास तमाम मनचले लड़कों की चहलकदमी बनी रहती है । जिससे पूर्व में कई बार छात्राएं इन शोहदों की छींटाकशी व आपत्तिजनक शब्दों से शर्मसार होती रही है । किंतु मामला प्रकाश में आने से बचता रहा । इसी क्रम में शुक्रवार की शाम को लाइब्रेरी के पास से जा रही कई छात्राओं के साथ बदतमीजी व छींटाकशी को लेकर विवाद की स्थित उत्पन्न हो गई। छात्राओं के साथ बदतमीजी होने की बात प्रकाश में आते ही तमाम लोग मौके पर एकत्र हो गए तथा कोचिंग संस्थान पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोश व्यक्त करने लगे। साथ ही शोहदों से निजात की पुरजोर चर्चा होने लगी । तभी मामले की गंभीरता को देखते हुए पहुंची पुलिस ने छात्राओं से पूछताछ कर दो युवकों को हिरासत में लिया । जिसके बाद एकत्र तमाम लोगों ने कुछ राहत की सांस ली ।
कोतवाल अखिलेश चंद पांडेय ने कहा है कि दो युवकों को हिरासत में लिया गया है । जिनसे पूछताछ कर अराजकता का माहौल बनाने वाले शोहदों के खिलाफ आवश्यक प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here