असोहा, उन्नाव।क्षेत्र के जोरावरगंज निवासी पूनम दिल्ली में रहकर मजदूरी करती है।गांव स्थित बंद पड़े घर से पांच जनवरी को ताला तोड़कर चोर ने लगभग दो लाख के जेवरात पार कर दिए थे।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की थी।जिसके बाद से पुलिस चोरों की तलाश में जुटी थी।बुधवार रात पुलिस गांव के ही सुरेन्द्र कुमार व कल्लू उर्फ संजू को शक के आधार पर पकड़ लिया।जिन्हें थाने लाकर पूछताछ करने पर उक्त दोनों ने चोरी करना स्वीकार किया।आरोपितों के पास से पुलिस ने चोरी किए गए जेवरात व 52 सौ नकद बरामद किया है।
एसओ फूल सिंह ने बताया कि दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया, जहा से जेल भेजा गया है।




