सरसौल,कानपुर। महाराजपुर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे और आवागमन की सुविधाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से बुधवार को नरवल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत दो महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया। सरसौल ब्लॉक प्रमुख डॉ. विजय रत्ना तोमर और प्रधान संघ अध्यक्ष रोहित तोमर ने संयुक्त रूप से एक नवनिर्मित सीसी रोड का लोकार्पण किया और एक अन्य इंटरलॉकिंग मार्ग का शिलान्यास किया।
परियोजनाओं का विवरण
क्षेत्र पंचायत निधि के माध्यम से पूर्ण और प्रस्तावित इन परियोजनाओं का विवरण निम्नलिखित है:
लोकार्पण: सरसौल में 160 मीटर लंबी सीसी रोड का उद्घाटन किया गया। इस परियोजना की कुल लागत लगभग 8.5 लाख रुपये है।
शिलान्यास: खुटार गांव में 130 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग सड़क की आधारशिला रखी गई। पूजन विधि के साथ शुरू हुए इस कार्य की अनुमानित लागत 7.5 लाख रुपये है।
विकास और शिक्षा पर जोर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. विजय रत्ना तोमर ने कहा, “ब्लॉक प्रमुख का पदभार ग्रहण करने के बाद से ही मेरा संकल्प सरसौल ब्लॉक को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाना रहा है। पिछले पांच वर्षों में हमने निरंतर प्रयास किए हैं और भविष्य में भी यह क्रम जारी रहेगा।”
उन्होंने सामाजिक विकास, विशेषकर महिला सशक्तिकरण और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज बेटियां आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS) और पायलट बनकर देश की सेवा कर रही हैं, जो समाज के लिए गर्व का विषय है।
छात्रों को मिलेगी राहत
विद्यालय प्रबंधक शिवलाल वर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि बरसात के मौसम में कीचड़ और जलभराव के कारण छात्रों को स्कूल आने-जाने में भारी कठिनाई होती थी। सीसी सड़क के निर्माण से अब इस पुरानी समस्या का स्थाई समाधान हो गया है।
कार्यक्रम में उपस्थिति ,
इस अवसर पर प्रधान कुर्बान अहमद, पूर्व प्रधान बबलू सिंह, पूर्व प्रधान जितेंद्र प्रताप सिंह, प्रधान अमरजीत सिंह, चुक्कू सिंह, अनुज उत्तम, शिवकुमार वर्मा, गोल्डन वर्मा, अमन सिंह चौहान, विकास मिश्रा और आशु सेंगर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।
देखे फोटो।





