बांगरमऊ,उन्नाव।सरसों की फसल जोतकर बर्बाद कर देने का आरोप लगाते हुए पीड़ित किसानों ने पुलिस अधीक्षक के नाम पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
बांगरमऊ के गांव डडिया सुनौरा निवासी किसान गोविंदराम पुत्र मोहनलाल व रामदुलारी पत्नी रामनारायण ने पुलिस अधीक्षक के नाम पत्र देकर कहा है कि बीते 28 दिसंबर को मध्य रात करीब गांव के ही निवासी विपक्षी अनेक लोगो ने एक राय होकर हाथों में लाठी डंडा लेकर ट्रेक्टर ट्राली से उसके खेत में खड़ी कीमती सरसों की फसल को ट्रेक्टर द्वारा जुताई कराकर सारी फसल को बर्बाद कर दिया गया। पीड़ित ने तर्क दिया है कि उसके विवाद का मामला न्यायालय में विचाराधीन है । जिससे विपक्षियों ने न्यायालय के आदेशों की अवहेलना की है । पीड़ित ने विपक्षियों को नामित करते हुए दंडात्मक कार्यवाही की मांग की है।




