श्रीराम वारियर्स ने आर्मी सुपर किंग्स को,सहारा हॉस्पिटल कानपुर ने अनवी हास्पिटल को हराया

0
26

अमौली,फतेहपुर। विकासखंड अंतर्गत बुढ़वा आईटीआई ग्राउंड में चल रहे चौथे दिन के रीजनल प्रीमियर लीग मैच टूर्नामेंट में सुबह का मैच श्रीराम वारियर्स बुढ़वा और आर्मी सुपर किंग्स बकेवर के बीच खेला गया। जहां श्री राम वारियर्स बुढ़वा की टीम ने टांस जीतकर आर्मी सुपर किंग्स की टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। जहां आर्मी सुपर किंग्स ने निर्धारित 15 ओवर के मैंच में 9 विकेट खोकर 122 रन बनाए। आर्मी सुपर किंग्स टीम की तरफ से गगन तिवारी ने पांच छक्के और एक चौके की मदद से 46 रन बनाए,और कप्तान विरेश कुमार ने 28 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीराम वारियर्स की टीम ने अशोक 22, मोनू 37,गोलू पाल 33,अक्षत सिंह ने 26 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। जहां उनकी टीम ने 13.3 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर आठ विकेट से जीत हासिल कर लिया। जहां श्रीराम वारियर्स के खिलाड़ी गोलू पाल को 33 रन बनाने व तीन विकेट लेने पर उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
शाम का दूसरा मैच सहारा हॉस्पिटल कानपुर व अनवी हास्पिटल कानपुर के बीच हुआ। जहां टॉस सहारा राइजिंग स्टार ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में सहारा टीम ने 159 रन बनाए जिसमें से आनंद कुमार 39 गेंदों में 63 रन, आशु खागा 20 गेंदों में 37 रन,जीतू सिंह 12 बॉल में 26 रन ,सचिन यादव 6 गेंद में 14 रन,भूपेंद्र सिंह 11 गेंदों में 14 रनों का योगदान दिया। बाद में बल्लेबाजी करते हुए अनवी हास्पिटल की टीम केवल 70 रनों पर धराशाई हो गई। जिसमें राधे यादव 15 बॉल में 18 रन, बना पाए बाकी कोई बैट्समैन दहाई का अंक प्राप्त नहीं कर पाया। सहारा हॉस्पिटल की टीम के बॉलर जीतू 3 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट,सचिन यादव 3 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट,सरफराज और मो फैजान 1,1 विकेट हासिल किया सहारा राइजिंग स्टार कानपुर और 89 रनों से बड़ी जीत हासिल किया । गेंदबाजी और बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाले जीतू सिंह को मैंन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया। मैच का उद्घाटन भावी विधानसभा प्रत्याशी देवाकांत उत्तम ने फीता काट कर किया। इस मौके पर आरपीएल अध्यक्ष पंडित सर्वेश तिवारी, मोनू मिश्रा, मोहम्मद हसन,राजेश उत्तम, निखिल यादव,करन यादव, मोहम्मद एहसान, मोहम्मद हसन अल्वी, विराट शुक्ला सहित पदाधिकारी खिलाड़ी व हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here