दस साल से गांव की सड़क बनी तालाब,अफसरों के चक्कर लगा कर थक चुके ग्रामीण, स्थिति आज भी जस की तस

0
26

अमौली,फतेहपुर। विकास खण्ड के अंतर्गत एक ऐसा गांव जहां दस साल से सड़क बनी तालाब को अफसरों प्रतिनिधियों ने नहीं लिया संज्ञान,गंदे पानी दलदल का दंश झेल रहे ग्रामीण।बता दे की विकास खण्ड के अंतर्गत रामपुरकुर्मी ग्राम सभा के मजरे पढ़नी गांव में मुख्य गांव के अंदर जाने वाली सड़क दलदल में तब्दील है जिसको बनवाने के लिए दर्जनों गांव के वाशिंदों ने ब्लॉक,तहसील,जनपद के प्रत्येक विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से अपील की लेकिन दस साल बीत जाने के बाद सड़क में भरे गंदे पानी दलदल भरे रास्ते से निजात नहीं मिल पाई है। सोमवार को जब नवहिंदुस्तान की टीम ने गांव पहुंच कर पड़ताल किया तो सैकड़ों ग्रामीण इक्कठा होकर अपना दर्द बयां करने लगे बोले जब भी चुनाव का समय आता है तो हर प्रतिनिधि सिर्फ सड़क बनवाने का आश्वासन दे जाता है आज दस साल से गांव के अंदर की मुख्य सड़क नहीं बन पाई है जिसका खामियाजा बड़े बुजुर्गों को ही नहीं बल्कि छोटे छोटे स्कूल जाने वाले बच्चों को तथा डिलेवरी के दौरान एम्बुलेंस घर तक न पहुंचने से प्रसव के दौरान महिलाओं को करना पड़ता है।गंदे पानी से बीमारियों से प्रत्येक घर में कोई न कोई बीमारी रहता है।इस विकराल समस्या का समाधान अब भगवान भरोसे ग्रामीणों ने छोड़ दिया है क्यों कि जिले के प्रत्येक अफसरों तक इस गांव के ग्रामीण फरयाद ले कर जा चुके है। समस्या का कोई निदान नहीं हो पाया है।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here