बांगरमऊ से उमराह के लिए मक्का-मदीना रवाना होने वाले जायरीनों को दी मुबारकबाद

0
29

उन्नाव।बांगरमऊ नगर के विभिन्न मोहल्लों और आसपास के क्षेत्रों से उमराह के मुकद्दस सफर पर जाने वाले जायरीनों का जत्था रवाना होगा। इस अवसर पर कस्बे के लोगों और रिश्तेदारों ने जायरीनों को फूल-मालाएं पहनाकर और दुआएं देकर मुबारकबाद दी। ​सऊदी अरब स्थित मक्का मुकर्रमा और मदीना मुनव्वरा की जियारत के लिए रवाना होने वाले जायरीनों के चेहरे पर जहां एक ओर खुशी की लहर थी, वहीं उनको मुबारकबाद देने वालों का तांता लगा रहा।
नगर पालिका परिषद बांगरमऊ के पूर्व चेयरमैन इजहार खां “गुडडू” समाजसेवी हाजी लईक व फजलुर्रहमान सहित तमाम गणमान्य नागरिकों ने उमराह पर जाने वाले डॉ हाजी जाकिर अली, मुशीर खां, पप्पू खां, सहित तमाम जायरीनों को मुबारकबाद पेश की। ​जायरीनों ने रवानगी से पहले कहा कि वे वहां पहुंचकर अल्लाह के घर (काबा) में अपने मुल्क में अमन-चैन, तरक्की, खुशहाली और आपसी भाईचारे के लिए खास दुआ करेंगे। लोगों ने उनसे गुजारिश की कि वे हरम शरीफ में उनके लिए भी मगफिरत की दुआएं मांगें।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here