चोरी के बाद घर में लगाई आग, ताकी मिट सके सुराग…. लाखों माल जला

0
48

कानपुर। चोरों ने चोरी करने के बाद अर्मापुर स्टेट कैंपस स्थित घर में आग लगा दी। घटना को लेकर पुलिस को जानकारी दी गई है। पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है। अर्मापुर में डिफेंस कर्मी के घर संदिग्ध हालात में आग लगने से लाखों रुपये का माल राख हो गया। मेन दरवाजे का ताला टूटा होने और सामान बिखरा होने से चोरी की आशंका जताई जा रही है। अलमारी और बक्सों के ताले भी टूटे मिले। डिफेंस कर्मी परिवार को अलीगढ़ छोड़ने गए थे। परिवार छोड़कर गुरुवार को रात कानपुर लौटे रेलवे स्टेशन से सीधे नाइट शिफ्ट करने के लिए वह आर्डिनेंस फैक्ट्री चले गए। शिफ्ट पूरी होने के बाद सुबह घर पहुंचे तो दंग रह गए। अर्मापुर स्टेट कैंपस स्थित घर में आग के चलते पूरी गृहस्थी जल चुकी थी और घर से धुआं उठ रहा था। उन्होंने अपने दोस्त को बुलाया और फिर फायर ब्रिगेड और पुलिस को जानकारी दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाई और बचाखुचा सामान भी देखा। दीपक ने बताया कि आग की चपेट में आने से उनकी पूरी गृहस्थी राख गई है। अलमारी में उनके गहने और रुपये भी रखे थे जो शातिर चोरों ने चोरी कर लिए। इसके बाद घर में आग लगा दी क्योंकि जब वह घर पहुंचे तो मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था। इसके साथ ही घर में रखे आलमारी और बक्सों का भी ताला टूटा हुआ मिला। अर्मापुर थाना प्रभारी मनोज पांडेय ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। चोरी हुई है तो जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। थाना प्रभारी ने बताया कि मुख्य द्वार का ताला टूटा था लेकिन अंदर के कमरे का ताला आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड कर्मियों ने तोड़ा था। सीसीटीवी फुटेज चेक किए हैं हालांकि अभी तक कुछ दिखा नहीं है। संभावना है कि शार्ट सर्किट से आग लगी हो। हालांकि पुलिस चोरी के बिंदु पर भी जांच कर रही है। फिलहाल चोरी और आगजनी करने वाले आरोपितों को सुराग नहीं मिला है। अर्मापुर स्टेट कैंपस में चोरी और आगजनी की वारदात से रक्षा कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here