दि बिरयानी आवर’ रेस्टोरेंट एवं पार्टी हॉल का भव्य शुभारम्भ

0
24

कानपुर।लाजपत नगर स्थित नवीन एवं आकर्षक प्रतिष्ठान ‘दि बिरयानी आवर’ रेस्टोरेंट एवं पार्टी हॉल का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि कोआपरेटिव इस्टेट के चेयरमैन विजय कपूर ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिष्ठान के संचालकों को व्यापार में निरंतर उन्नति, समृद्धि एवं क्षेत्रीय समाज में अपनी विशेष पहचान बनाने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
मुख्य अतिथि विजय कपूर ने कहा कि ‘दि बिरयानी आवर’ रेस्टोरेंट इस क्षेत्र के लोगों के लिए स्वादिष्ट, शुद्ध व गुणवत्तापूर्ण खान-पान का एक नया, उत्कृष्ट विकल्प बनकर उभरेगा। साथ ही, यह स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगा। इस प्रकार का उपक्रम न केवल उद्यमिता को प्रोत्साहित करता है, बल्कि क्षेत्र की सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए भी एक सकारात्मक स्थान बनाता है।
इस भव्य शुभारम्भ समारोह में मुख्य अतिथि विजय कपूर के साथ प्रमुख रूप से प्रतिष्ठान के संचालक आरिफ, आदिल, आसिफ एवं गौरव, नादिर, विकास सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक, व्यापारी बंधु एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने रेस्टोरेंट के विविध व्यंजनों का स्वाद लेकर उसकी गुणवत्ता की सराहना की।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here