संवाददाता,घाटमपुर। सर्किल के सजेती थाना क्षेत्र के बरीपाल प्रधान के घर हुई लगभग 35 लाख रुपये की बड़ी चोरी का सजेती पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी मामले में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकदी, जेवरात, औजार सहित चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। चोरी मामले का खुलासा कानपुर डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने मंगलवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया।
बीते बुधवार की रात सजेती थाना क्षेत्र के बरीपाल गांव के मजरा नॉदुलनपुर में महिला प्रधान आरती देवी पत्नी संजय के घर चोरों ने धावा बोला था। चोर घर में सीढ़ी के सहारे छत से घुसकर नकदी, सोने-चांदी के जेवरात सहित लगभग 35 लाख रुपये का माल समेटकर चंपत हो गए थे। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की घाटमपुर एसीपी कृष्णकांत यादव ने बताया कि चोरी की घटना को गंभीरता से देखते हुए सर्विलांस टीम और थाना पुलिस को लगाया गया था। लगातार एक एक सुराग जुटाए जा रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने बरीपाल रेलवे क्रॉसिंग के पास घेराबंदी कर दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान बिंदा दीन निषाद, निवासी छिरका गांव, मौदाहा, कैलाश निषाद, निवासी छिरका गांव, मौदाहा के रूप में बताई। पूंछताँछ में दोनों ने चोरी की वारदात को स्वीकार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी का काफी सामान है,जिसमे—₹2 लाख 10 हजार नकद, एक इलेक्ट्रिक तराजू, चांदी के तीन सिक्के, कमरपेटी और बिछिया, 49 ग्राम गली हुई सोने की बट्टी, प्लास और पेचकश, एक अदद मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों वैधानिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया है। पुलिस अब शेष चोरी के माल की बरामदगी और आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी गंभीरता से जांच कर रही है।
पुलिस की तत्परता से मिला बड़ी चोरी खुलासा।
डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह गिरफ्तारी पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का परिणाम है। क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ कड़े से कड़ा अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।




