भावनगर में पत्रकार एकता परिषद का ऐतिहासिक स्टेट सेशन,युवराज जयवीर राज सिंह गोहिल की अध्यक्षता में संगठन को मिली नई दिशा

0
41

भावनगर,गुजरात ।पत्रकार एकता परिषद का तीसरा स्टेट लेवल सेशन रविवार को भावनगर में सरदार स्मृति के पास क्रिसेंट स्थित शिवशक्ति हॉल में भव्य एवं ऐतिहासिक रूप से सफल आयोजन के साथ संपन्न हुआ। भावनगर के महाराजा नेक नामदार कृष्णकुमार सिंहजी के पौत्र राज्य युवराज श्री जयवीरराजसिंहजी गोहिल की अध्यक्षता में आयोजित इस सेशन ने संगठन को एक नई सोच, नई दिशा और मजबूत आधार प्रदान किया।

इस गरिमामय सेशन में जिला कलेक्टर श्री मनीष कुमार बंसल की विशेष उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया। वहीं आयोजन की सफलता का श्रेय भावनगर जिला अध्यक्ष श्री मिलन कुवाडिया की सशक्त नेतृत्व क्षमता, सटीक योजना और अथक परिश्रम को दिया गया, जिसकी हर स्तर पर सराहना होती रही।

प्रदेश अध्यक्ष श्री लाभुभाई कटरोडिया ने अपने संबोधन में स्पष्ट कहा कि,
“भावनगर कन्वेंशन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि संगठन के लिए एक ऐतिहासिक माइलस्टोन है। जिला अध्यक्ष मिलन कुवाडिया और उनकी पूरी टीम का कार्य अनुकरणीय है।”

उन्होंने यह भी घोषणा की कि आने वाले एक वर्ष में गुजरात के 34 जिलों के पत्रकारों को 10 लाख रुपये का बीमा कवर उपलब्ध कराने हेतु प्रदेशव्यापी अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही सदस्यता, पहचान पत्र और डिजिटल रिकॉर्ड के माध्यम से संगठन को और मजबूत बनाने की दिशा में ठोस पहल की गई।

कार्यक्रम में ‘पत्रकार परिवार सरोकार वर्ष’ मनाने की घोषणा ने सम्मेलन को एक नई संवेदनशील सोच दी, जिसमें पत्रकारों के मुद्दों के साथ उनके परिवार की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी। इस अवसर पर समाजसेवियों, दानदाताओं, अधिकारियों और विशिष्ट अतिथियों का भी सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में भावनगर महापौर श्री भरतभाई बराड़, प्रदेश अध्यक्ष श्री लाभुभाई कटरोडिया, जिला अध्यक्ष श्री मिलन कुवाडिया, कुलदीपसिंह गोहिल, के.के. गोहिल, लालभ गोहिल सहित

अहमदाबाद पत्रकार एकता परिषद के अध्यक्ष हसमुखभाई पटेल. विष्णुभाई प्रजापति. वसंतभाई. गौतम बारोट चिराग शाह महिला अगुवाई करते शिल्पा आहिर कमलेश पटेल. विकास सिंह  के साथ कई जाने-माने पत्रकार भी उपस्थित रहे

राज्य, जिला, जोन पदाधिकारी, महिला विंग, युवा विंग, उद्योगपति, दानदाता एवं राज्यभर से आए बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।

राज्य युवराज श्री जयवीरराजसिंहजी गोहिल ने पुनः अध्यक्षता स्वीकार करते हुए घोषणा की कि अगला स्टेट अधिवेशन भावनगर के ऐतिहासिक नीलांबग पैलेस में आयोजित किया जाएगा, जिस पर पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा।

जिला कलेक्टर श्री मनीष कुमार बंसल ने अपने सहज, व्यावहारिक और प्रेरक संबोधन में प्रशासन और पत्रकारिता के बीच सामंजस्य को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया। महिला विंग द्वारा युवराज श्री का सम्मान किया गया तथा वरिष्ठ पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

आगामी बीमा योजना और सदस्यता अभियान को गति देने के लिए हर जिले में दो दिवसीय कैंप लगाने का भी प्रस्ताव रखा गया।

इस प्रकार, जिला अध्यक्ष मिलन कुवाडिया के कुशल नेतृत्व में आयोजित भावनगर स्टेट सेशन संगठन, सुरक्षा और कार्यसंस्कृति का एक नया मॉडल बनकर उभरा, जिसने पूरे गुजरात के पत्रकारों को एकजुट करने की मजबूत नींव रखी। अंत में कार्यक्रम का आभार नितिन घेलानी द्वारा व्यक्त किया गया।

देखे फोटो।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here