सरसौल,कानपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत, कानपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर हुए एक सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह हादसा महाराजपुर स्थित केआईटी कॉलेज के सामने फतेहपुर जाने वाली लेन पर हुआ। एक तेज रफ्तार वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी।
मृतक की पहचान राजेश पुत्र रामनारायण प्रजापति लगभग 39 वर्ष के रूप में हुई है। वह ग्राम सभा भदासा के सैमसी, गांव का निवासी था ,हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया था। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को तुरंत हटवाकर यातायात को सुचारु शुरू कराया , मृतक राजेश को उपचार के लिए कांशीराम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महाराजपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार के द्वारा बताया कि नेशनल हाईवे पर यातायात अब सामान्य है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी




