सरसौल,कानपुर। मेरा युवा (माय भारत) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार कानपुर नगर द्वारा सरसौल विकासखंड स्थित बी डी विकास विद्या मंदिर में सुशासन दिवस के उपलक्ष में गोष्ठी का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, प्रधानाध्यापक के दीपक उत्तम द्वारा बच्चों को बताया गया कि
देशभर में आज सुशासन दिवस मनाया जा रहा है, जो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें सुशासन, पारदर्शिता और जनकल्याण की भावना को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाता है
इसी क्रम में बच्चों को मेरा युवा भारत से सरसौल विकास खंड से अध्यक्ष हिमांशु कुमार द्वारा बताया गया
*सुशासन दिवस का उद्देश्य* है कि
सुशासन दिवस का उद्देश्य सरकारी कार्यों में पारदर्शिता, जवाबदेही और प्रभावी प्रशासन को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को सुशासन के महत्व के बारे में जागरूक किया करना है और उन्हें अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और कार्यों से प्रेरणा लेकर हम सभी सुशासन और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से, प्रधानाध्यापक दीपक उत्तम, अध्यापक पूनम उत्तम, सहायक अध्यापक दीपिका कृतिका सिंह, नेहा सिंह ,डॉक्टर अनुराग सिंह, मोहम्मद फारूक चंद्रभान सिंह ,आनंद प्रकाश उत्तम यजुवेंद्र सिंह , प्रशांत पटेल राजू बाबू उत्तम,आकांक्षा शुक्ला सहित विभिन्न युवा मंडल के लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।




