नियमित योग अभ्यास से अनुशासन और सकारात्मक सोच का विकास होता है,इसलिए योग बच्चों के लिए अत्यंत आवश्यक है

0
86

असोहा, उन्नाव।खंड शिक्षा अधिकारी आंचल सिंह के कुशल निर्देशन से आज बुधवार उच्च प्राथमिक विद्यालय चौपाई में योगाभ्यास किया गया। योग बच्चों को शारीरिक रूप से स्वस्थ और मानसिक रूप से शांत बनता है । इसके माध्यम से बच्चों में एकाग्रता और स्मरण शक्ति और आत्मविश्वास बढ़ता है। नियमित योग अभ्यास से अनुशासन और सकारात्मक सोच का विकास होता है इसलिए योग बच्चों के लिए अत्यंत आवश्यक है। योग बच्चों के संपूर्ण व्यक्तित्व को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । प्रयास है कि बच्चे भविष्य में देश के आदर्श नागरिक बन सकें।
साथ ही साथ एलबीडी की गतिविधि के रूप में बच्चों को ‘पाक कला’ का कौशल सिखाया गया
जिसमें कक्षा 8 की छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के पकौड़े (पालक ,प्याज, बैगन )और चाय बनाना सिखाया गया । बच्चों को सही मात्रा , सामग्री, विधि के साथ साथ प्राप्त होने वाले पोषक तत्वों का भी ज्ञान कराया गया । पकोड़े बनने के बाद विद्यालय के सभी बच्चों ने स्वादिष्ट पकौड़ों का आनंद लिया।
कक्षा 7 और कक्षा 6 की छात्राओं द्वारा ‘नो फायर कुकिंग’ की गई जिसके अंतर्गत बच्चियों ने फ्रूट चाट, सैंडविच, भेलपुरी, सलाद, चिप्स चाट , बनाना सीखा और आनंद लिया।
अगला प्रयास रहेगा कि विद्यालय के छात्र भी पाक कला के कौशल सीखें ।
इस सप्ताह विद्यालय के छात्रों द्वारा क्यारी बनाना, पौधे लगाने का कौशल सीखा गया जिससे कि बच्चे हमारी धरती को हर भरा रखने में अपना योगदान दे क्योंकि आज के बच्चे ही कल का भविष्य है।

आज का जागरूक छात्र ही कल का सजग नागरिक होगा …
विद्यालय का उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना योगाभ्यास में प्रधान टीचर मुकेश शुक्ला,अजीत सिंह, श्रुति सिंह, निर्मल वर्मा मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here