कानपुर।केशवपुरम कल्याणपुर स्थित सनशाइन पब्लिक स्कूल द्वारा दिनांक 25 एवं 26 दिसंबर को द्विदिवसीय भव्य मेले ‘क्रिसमस पलूज़ा’ और विज्ञान प्रदर्शनी ‘बियोंड द लैब’ का शानदार आयोजन किया गया इस भव्य आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि अन्नू अवस्थी एवं प्रसिद्ध हास्य कलाकार ‘गुत्थी’ के आगमन के साथ दीप प्रज्वलित करके किया गया दर्शकों के दिलों को गुदगुदाने वाली ‘गुत्थी’ और अन्नू अवस्थी ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से दर्शकों के बीच एक समां सा बांध दिया इसके अतिरिक्त, नोएडा के जादूगर का मैजिक शो भी इस भव्य मेले में दर्शकों के लिए एक बड़ा आकर्षण का केंद्र रहा बच्चों के मनमोहक नृत्य, आकर्षक म्यूजिक बैंड और स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल्स ने मेले की रौनक बढ़ा दी। मनोरंजन और रोमांच से भरपूर गतिविधियों में बाउन्सी, जम्पिंग बॉल, जिपलाइन, हॉर्स राइडिंग, आर्चरी, नेट क्लाइंबिंग, कठपुतली का नृत्य, कमांडो क्रॉसिंग, पॉटरी, गन शूटिंग और टनल क्रॉसिंग आदि शामिल थे, जिनका बच्चों के साथ-साथ वयस्कों ने भी खूब लुत्फ़ उठाया विज्ञान का प्रदर्शन विद्यालय के प्रांगण में ही रसायन प्रयोगशाला से परे एक विज्ञान प्रदर्शनी ‘बियोंड द लैब’ का भी आयोजन किया गया छात्र-छात्राओं ने अध्यापकों के दिशा-निर्देशन में विभिन्न प्रकार के वर्किंग मॉडल प्रस्तुत किए, जो उनके प्रगतिशील विचारों का प्रमाण थे। प्रदर्शनी में ऑपरेशन सिंदूर, रोबोट, मिर्ची काटने वाली मशीन, और नहर-नदियों को साफ करने की तकनीक जैसे उन्नत मॉडल्स को दर्शकों ने खूब सराहा इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों का मनोरंजन करने के साथ-साथ वयस्कों को भी रोजमर्रा की आपाधापी से दूर कर एक बार फिर नटखट बचपन की ओर ले जाना था। साथ ही, विभिन्न संस्कृतियों के प्रति बच्चों के मन में आदर भाव भरते हुए उन्हें जानने का अवसर प्रदान करना भी इसका एक अहम लक्ष्य था इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं प्रबंधक निर्मल तिवारी जी तथा प्रधानाचार्या पूजा गुप्ता का विशेष एवं सराहनीय योगदान रहा।




