नई कार “Victoris” का शुभारंभ हुआ

0
30

कानपुर।स्टाइल व परफॉर्मेंस और तकनीक का नया मानक देखने को मिला आपको बता दें कि ऑटोमोबाइल जगत में आज एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की गई,जब एसबी कार्स फजलगंज में नई और बहुप्रतीक्षित कार “विक्टोरिस” का भव्य शुभारंभ किया गया। 24 दिसंबर बुधवार को आयोजित इस लॉन्च कार्यक्रम में ऑटोमोबाइल प्रेमियों और ग्राहकों की विशेष उपस्थिति रही। विक्टोरिस को आधुनिक डिज़ाइन,बेहतरीन परफॉर्मेंस और उन्नत तकनीक के साथ पहली बार सुरक्षा की दृष्टि से तकनीकी का भी इस्तेमाल किया गया है,यह कार भारतीय सड़कों और ग्राहकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विकसित की गई है साथ ही इसमे सीएनजी और मजबूत हाइब्रिड तकनीकी के साथ पेश किया गया है। विक्टोरिस की शुरुआती कीमत दस लाख पचास हजार रखी गई है,जो इसे अपने सेगमेंट में एक मजबूत विकल्प बनाती है। इस कार की उत्कृष्ट गुणवत्ता और प्रदर्शन को देखते हुए विक्टोरिस को “इंडियन कार ऑफ द ईयर” जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है,जो इसकी विश्वसनीयता और लोकप्रियता को दर्शाता है। इस अवसर पर एसबी कार में मुख्य अतिथि विजय कपूर (सहकारी औद्योगिक संपदा के अध्यक्ष) और संजय मिश्रा (डीजीएम इंडियन बैंक),एम.डी. एच. के. ओबरॉय,जी.एम. सेल्स भूपेन्द्र सिंह एवं एस.एम. कमल मिश्रा सहित आदि लोग उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here