रॉयल ड्रीम वर्ल्ड इंटर कॉलेज में भव्य क्रिसमस डे का आयोजन हुआ

0
31

कानपुर।रॉयल ड्रीम वर्ल्ड इंटर कॉलेज बिठूर में क्रिसमस डे का उत्सव अत्यंत हर्षोल्लास एवं पारंपरिक गरिमा के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया, जिससे संपूर्ण वातावरण उल्लास और उमंग से भर गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रचनात्मक क्रियाकलापों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चों द्वारा सांता क्लॉज़,क्रिसमस ट्री एवं स्नोमैन से संबंधित सुंदर रचनात्मक कार्य तैयार किए गए, जो उनकी कल्पनाशीलता और सृजनात्मक क्षमता को दर्शाते हैं। प्री-प्राइमरी के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांता के गेटअप में क्रिसमस गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया, जिसने सभी को आनंदित कर दिया। विद्यालय के चेयरमैन रोहित मिश्रा ने अपने संदेश में कहा कि क्रिसमस प्रेम,सेवा और भाईचारे का पर्व है। ऐसे आयोजन बच्चों में नैतिक मूल्यों, सहयोग और सकारात्मक सोच को विकसित करते हैं। हमें प्रसन्नता है कि हमारे विद्यार्थी संस्कृति और परंपराओं के साथ उत्सव मनाना सीख रहे हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्या सपना सिंह ने कहा,क्रिसमस का पर्व दया,करुणा और आपसी सद्भाव का संदेश देता है। रचनात्मक क्रियाकलापों के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास करना ही हमारा उद्देश्य है,ताकि वे आत्मविश्वासी,संस्कारी और जिम्मेदार नागरिक बन सकें। कार्यक्रम का समापन सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ,जिसमें पूरे विद्यालय परिसर में खुशी,उल्लास और उत्सव की भावना देखने को मिली।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here