कानपुर में विकसित भारत युवा कनेक्ट’ कार्यक्रम आयोजितः 300 छात्रों ने राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी पर की चर्चा

0
42

रूमा,कानपुर।सरसौल विकासखंड स्थित एलनहाउस बिज़नेस स्कूल में ‘विकसित भारत युवा कनेक्ट कार्यक्रम (VBYCP)’ का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बीबीए के लगभग 300 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। इसका उद्देश्य युवाओं को विकसित भारत @2047 के राष्ट्रीय विज़न से जोड़ना तथा राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को सशक्त करना था।

मुख्यअतिथि डॉ. विजय रत्ना तोमर ने अपने संबोधन में बताया कि ‘विकसित भारत युवा कनेक्ट प्रोग्राम’ भारत सरकार की एक पहल है। इसका लक्ष्य युवाओं को ‘विकसित भारत@2047’ के दृष्टिकोण से जोड़ना और उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदार बनाना है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम शैक्षणिक संस्थानों में सांस्कृतिक, साहित्यिक, खेल और नेतृत्व गतिविधियों के माध्यम से युवाओं को सशक्त करता है, जिसमें वाद-विवाद, युवा संसद, खुले संवाद और विभिन्न योजनाओं पर जागरूकता सत्र शामिल हैं।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण यूथ आइकॉन सुश्री वैष्णवी गुप्ता का अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक सत्र रहा। उन्होंने विद्यार्थियों को आत्मनिर्भरता, सकारात्मक सोच एवं समाज के प्रति उत्तरदायित्व निभाने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर सुपरहाउस समूह के संयुक्त सचिव शजावेद हाशमी एवं सुपरहाउस के चेयरमैन मुख्तारुल अमीन ने कार्यक्रम की सफलता पर एलनहाउस बिज़नेस स्कूल परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने युवाओं के सर्वांगीण विकास हेतु ऐसे कार्यक्रमों की सराहना की। डॉ. रूबी चावला, निदेशक, एलनहाउस बिज़नेस स्कूल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रम युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्र सेवा और सामाजिक दायित्व के लिए भी प्रेरित करते हैं।

कार्यक्रम के अंत में एक संवादात्मक सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपने विचार और प्रश्न साझा किए। इस कार्यक्रम में प्रो. राजेश कुमार द्विवेदी (निदेशक, कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर), डॉ. श्याम मिश्रा (कार्यक्रम समन्वयक, एनएसएस, कानपुर), श्री विमल कटियार (मेरा युवा भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय से), टीपी मिश्रा, हिमांशु कुमार,सतीश कुमार सहित विभिन्न युवा मंडल के लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

देखे फोटो।

वीडियो।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here