उन्नाव।भीषण ठंड के प्रकोप से राहत दिलाने के उद्देश्य से नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगर के कई स्थानों पर अलाव जलाने हेतु बडे बडे लक्कड़ डाले गए हैं । लेकिन गीला होने के चलते लक्कड़ जलकर लोगों को राहत नहीं दे पा रहे हैं । नगर पालिका के पूर्व सभासद आनंद सिंह अर्कवंशी ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर पालिका प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है । पत्र में आनंद सिंह ने कहा है की मात्र 200 रुपये कुंटल में खरीदी गई गीली लकड़ी का बिल 600 रुपये कुंतल बना कर सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है । उन्होंने मांग उठाई है कि अलाव के लिए लकडी डालने के बाद संबंधित सभासद से वेरिफिकेशन कराया जाए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है उनके वार्ड में पालिका प्रशासन द्वारा अभी तक अलाव के लिए लकड़ी नहीं डाली गई है। श्री अर्कवंशी ने जिलाधिकारी से संपूर्ण नगर में उपयुक्त स्थानो पर अलाव जलाने के निर्देश दिए जाने की मांग उठाई है।
देखे फोटो।





