सरसौल,कानपुर। सरसौल विकासखंड स्थित सूर्या मैरिज लॉन सरसौल में ,भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा,दुर्गा चालीसा पाठ का जिला स्तरीय आयोजन किया गया,जन जन में माता दुर्गा की चेतना का संचार हो, नशामुक्त परिवार बने, इसी जनकल्याण की प्रबल भावना को लेकर भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ का आयोजन हुआ जिसमें, हजारों भक्तों का समूह , ने बैठकर दुर्गा चालीसा पाठ के माध्यम से आवाहन किया, दिव्य आरती का लाभ लेते हुए नशामुक्त का शंखनाद किया,।।
मुख्य रूप से श्री शक्तिपुत्र जी महाराज की विचारधारा को लेकर पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम से आए संगठन के केंद्रीय महासचिव माननीय सौरभ द्विवेदी जी ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा जो लोग धर्म,राष्ट्र मानवता की सेवा के लिए कार्य करते है वह सौभाग्यशाली होते है,
प्रकृति हमें परोपकार सिखाती है
श्री शक्तिपुत्र जी महाराज ने जो हमे मार्ग दिया है विचारधारा दिया है वह परोपकार से जुड़ा है, जनकल्याण की भावना को लेकर यह क्रम आयोजित हुआ यह केवल हिन्दू धर्म का प्रचार करना केवल लक्ष्य नहीं था
इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य था जन जन में माता की चेतना का संचार हो नशामुक्त परिवार बने,सभी सुखी हो निरोगी हो।।
माता भगवती से कुछ मांगना है तो भक्ति मांगों, ज्ञान की कामना करो और आत्मशक्ति मांगो।
इसी में आपकी सभी समस्याओं का समाधान है। माता भगवती की साधना करो माता जगत जननी के आराधक बनो, आपका ही नहीं आपकी आने वाली पीढ़ी का कल्याण हो जाएगा, भगवती मानव कल्याण संगठन जिसने समाज में जो नशामुक्त अभियान चलाया ,देश स्तर पर जो दुर्गा चालीसा पाठ कराए जा रहे है।। उसका समाज में ये प्रभाव है कि जो घातक से घातक नशा करते थे वह गुरुवर के शिष्य बनकर जनकल्याण में लगे है समाज को नशामुक्त बना रहे है।। जो कार्य सरकारों को करना चाहिए था वह संगठन कर रहा है,गांव गांव शराब के ठेके यदि खोले जाएंगे तो कभी विकसित गांव नहीं बनाए जा सकते है, यदि स्वच्छ समाज का , स्वस्थ्य समाज का निर्माण करना है तो
सबसे पहले नशामुक्त समाज का निर्माण करना होगा।। यदि समय रहते नहीं किया गया तो आने वाली पीढ़ी भी नशा करेगी,अपराध बढ़ेंगे।।
मां जगत जननी से आत्मशक्ति मांगो और उन लोगों का विरोध करो जो नशामुक्त अभियान में बाधक बने।
इसी क्रम में संगठन के केंद्रीय प्रवक्ता रमेश चंद्र मिश्रा जी ने उपस्थिति भक्त समुदाय को संबोधित करते हुए कहा श्री शक्तिपुत्र जी महाराज जी एक चेतनावान ऋषि है समाज को जनकल्याण का मार्ग दिया है
माता भगवती की सरल साधना
जिस साधना को अपनाकर लोग सुख समृद्धि शांति को प्राप्त कर रहे है।
गुरुवर कहते है नित्य दुर्गा चालीसा पाठ करो बच्चों को संस्कार प्रदान करो
कार्यक्रम का समापन,अनूप बाजपेई जिला अध्यक्ष कानपुर के द्वारा सभी का हार्दिक आभार प्रकट किया आदरणीय केंद्रीय महासचिव अनूप आभार प्रकट किया।
देखे फोटो।






