असोहा, उन्नाव।जनपद के स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही कहे या फिर गरीब मरीजो के स्वास्थ्य के प्रति खिलवाड़,इसकी बानगी असोहा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से ली जा सकती है जहां पर मरीजों के सुगर की जांच करने की सुविधा पंगु पड़ी है,इस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अपने सुगर की जांच कराने वाले मरीजों को यह कहकर यहां से चलता किया जाता है कि अस्पताल में सुगर की मशीन और उसकी चिप नहीं है।यह जबाब सुनकर मरीज झोला छाप डाक्टरों की शरण में जाकर अपनी जेब ढीली कराते हैं,कई मरीजों ने बताया कि हमलोग दो सप्ताह से इस अस्पताल से बगैर सुगर चेक कराएं लौट रहे हैं, वहीं
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया
कि पूरे जनपद के खास कर ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी अस्पतालो में कहीं सुगर चेक करने की मशीन नही है तो कहीं मशीन है तो उसकी चिप नहीं है तमाम बार कहने के बाद भी जिले से मशीन और उसकी चिप नहीं मिल रही है वही इस असोहा अस्पताल केअधीक्षक को इन सब समस्याओं से कुछ लेना-देना नहीं है। फिलहाल सरकार के स्वास्थ्य विभाग के इस दावे की कि, सरकारी अस्पतालो में हर प्रकार की जांच और दवा उपलब्ध है की पोल खोल रहे हैं




