पीएम सूर्य घर: घरों में आया बिजली बिल जीरो, कैसे हुआ ये संभव ?

0
24

कानपुर। भारत सरकार की एक ऐसी स्कीम है, जो लोगों के घरों पर सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाने और फ्री या बहुत कम खर्च में बिजली देती है। इस स्कीम के तहत आप अपनी छत को ही बिजली घर बना सकते हैं। सोलर पैनल ना सिर्फ आपको बिजली देता है बल्कि आपका खर्चा भी कम करता है। इसके जरिए आप घर पर ही बिजली बनाकर कमाई कर सकते हैं। अगर आप इस स्कीम का फायदा उठाकर अपनी छत पर सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य आम लोगों के घरों की छतों पर सोलर पैनल लगवाना है, ताकि वे खुद बिजली बना सकें और बिजली के बढ़ते बिल से राहत पा सकें। सरकार का लक्ष्य है कि वित्त वर्ष 2026-27 तक एक करोड़ परिवारों के घरों पर रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाया जाए। इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार ने फरवरी 2024 में ₹75,021 करोड़ रुपये के बड़े बजट के साथ इस योजना को शुरू किया।
पीएम सूर्य घर के वेंडर तरंग सोर्सेज के डायरेक्टर प्रदीप कुमार ने जानकारी दी कि यदि कोई उपभोक्ता तीन किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल लगवाता है, तो उसे प्रतिमाह करीब 300 यूनिट बिजली का लाभ मिल सकता है। इससे उपभोक्ता सालभर में लगभग 15 हजार रुपये की बचत कर सकता है। जिन परिवारों का मासिक बिल 1600 से 2000 रुपये के बीच आता है, उनके लिए यह योजना बेहद लाभकारी सिद्ध होगी। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस योजना का लाभ उठाएं। स्वच्छ, बचतकारी एवं स्थायी ऊर्जा के उपयोग में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here