बांगरमऊ उन्नाव।नगर के मोहल्ले की महिला ने एक युवक पर अपनी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व उसका शारीरिक शोषण करने तथा निर्मम पिटाई कर उसे छोड़ जाने का आरोप लगाया है। महिला ने मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को सौंपी है।
महिला द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के ग्राम कबूलपुर निवासी संदीप कुमार पुत्र रामबालक करीब एक माह पूर्व उसकी 14 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। उसने मेरी बेटी का करीब एक महीने तक शारीरिक शोषण किया और बाद में उसकी बेटी की निर्मम पिटाई कर उसे कानपुर में छोड़कर भाग निकला। बेटी ने किसी तरह यहां अपने घर आकर उससे आपबीती बताई। पीड़िता ने पुलिस से युवक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग उठाई है।




