कानपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव रविवार को पूर्व विधायक इरफान सोलंकी और सीसामऊ से विधायक नसीम सोलंकी के जाजमऊ स्थित आवास पहुंचे। शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बात करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव में हर तरह से बेईमानी करती है । जिसमें चाहे ईवीएम मशीन हो, प्रशासनिक अधिकारियों का प्रयोग हो या फिर पैसे बांटकर जीतती है। भाजपा के षड्यंत्र का जवाब जनता ही देंगी। यहां शिवपाल ने एसआईआर पर कहा कि समाजवादी पार्टी का भी प्रयास है कि सही वोट न काटे जाएं, और गलत बनने न पाएं। सभी अठारह साल के ऊपर के सभी लोगों का वोट बनें। इसके लिए पार्टी काम भी कर रही है। इसके अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी होने पर कहा कि बीजेपी पीडीए से घबराई हुई है। भाजपा के लोग केवल जनता को भटकाने का काम करते हैं। अब चुनाव आ रहा तो इस तरीके का प्रोपेगंडा कर रहे हैं। विकास कुछ करना नहीं है, वादे तक पूरे नहीं किए। विकास, महंगाई और बेरोजगारी के साथ भ्रष्टाचार पर कोई ध्यान नहीं है। इन मुद्दों पर कोई काम किया नहीं है। अब केवल जनता को भटकाने का काम कर रहे हैं। कभी मंदिर तो कभी मस्जिद, बस इन्हीं सब चीजों में पब्लिक को उलझाकर रखा है। ये यही काम करेंगे, इसके अलावा कुछ नहीं करेंगे। इस दौरान पूर्व विधायक इरफान सोलंकी, विधायक नसीम सोलंकी, विधायक अभिताभ बाजपेई, विधायक मो हसन रूमी, जिलाध्यक्ष फजल महमूद, पूर्व विधायक सतीश निगम, आशीष चौबे, सम्राट यादव, धीरज यादव, आदि रहे।
देखे फोटो।





