उन्नाव।ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति जनपद उन्नाव द्वारा चलाए जा रहे सत्याग्रह कार्यक्रम के अंतर्गत आज जनपद उन्नाव के विकास भवन सभागार में सचिवो द्वारा बैठक की गई तथा 05 दिसंबर को दिए गए मांग पत्र के संबंध में की जा रही कार्यवाही के संबंध में साथियों को अवगत कराया गया। सभी सदस्यों को आम जनता के काम समय से और सुगमता से करने तथा जनपद उन्नाव के विकास कार्यों की रफ्तार कम नहीं होने देने के लिए प्रेरित किया गया। जनपद में सितंबर की गोष्ठी तथा नवंबर माह की बैठक में अधिकारियों के समक्ष रखे गए बिंदुओं के संबंध में पर्याप्त कार्यवाही नहीं होने पर असंतोष जताया गया तथा ग्राम पंचायत के ऑडिट में जनपद की 700 ग्राम पंचायत में आडिट आपत्तियों तथा अधिभार की कार्यवाही पर आश्चर्य व्यक्त किया गया। ऑडिट के दौरान संबंधित सचिव को कच्चा चिट्ठा नहीं दिए जाने, ऑडिटर द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय को प्रेषित प्रस्तर संबंधित सचिव को प्राप्त नहीं होने तथा ग्राम पंचायत में तैनात नहीं रहे सचिव के विरुद्ध भी वसूली नोटिस जारी होने के संबंध में उच्च अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों को अवगत कराकर उत्पीड़न तथा शोषण रोकने के लिए पुनः आवाज बुलंद की गई। अधिभार की धनराशि की वसूली के लिए प्रशासन स्वयं ही तत्पर नहीं है जिसके कारण सचिव के सहखातेदार किसी भी ग्राम प्रधान को अभी तक नोटिस ही जारी नहीं हुई है जिसके कारण वसूली प्रक्रिया ही दोषपूर्ण हो गई है। जिन ग्राम पंचायतों के अभिलेख पूर्व में पंचायत कार्यालय से ऑडिट के लिए भेजे गए थे उनका निस्तारण हुए बिना ही वसूली का पत्र जारी हो रहा है जिससे स्पष्ट है कि पंचायत कार्यालय में संबद्ध ग्राम पंचायत अधिकारी तथा सफाई कर्मचारी कार्यालय का कार्य करने में अक्षम है तथा अपने दायित्वों के निर्वहन में गंभीर नहीं है। अध्यक्ष शिव दत्त तिवारी ने ग्राम विकास अधिकारी एसोशिएशन की जनपद कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की तथा आगामी जनवरी माह में द्विवार्षिक अधिवेशन प्रस्तावित किया।इस हेतु सभी विकास खण्डों में ब्लाक कार्यकारिणी का गठन अगले पंद्रह दिनों में कराने का सभी साथियों से अनुरोध किया गया। संरक्षक श्री शशिकांत अवस्थी ने आगामी अधिवेशन तक श्री शिवदत्त तिवारी को कार्यवाहक अध्यक्ष नामित करते हुए सभी साथियों को संगठित रहने तथा संयमित रहने की सलाह दी। समन्वय समिति के प्रांतीय पदाधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप जनपद स्तर पर भी सत्याग्रह कार्यक्रम अनवरत जारी रखने पर सहमति बनी। बैठक में विकास खण्ड नवाबगंज से शैलेंद्र भारतीय , दिलीप मिश्रा,धीरज यादव तथा सुब्रत कुमार विकासखण्ड मियागंज से श्री सुमित मिश्रा, विकासखण्ड सिकंदरपुर कर्ण से चंद्रकांत अवस्थी, अमरेश मिश्रा, योगेश सिंह नीरज, अजीत सिंह ,शालिनी यादव तथा धीरेंद्र रावत विकासखण्ड सफीपुर से सर्वेश दीक्षित, शिव बरन ,उत्तम अवस्थी,विमल कुमार, विकासखण्ड सुमेरपुर से संजू बाबू,पूनम पटेल,अमन यादव विकासखण्ड बिछिया से ओमशंकर तिवारी, रणन्जय सिंह,महेश चंद्र, मनीष कुमार दीक्षित, शिवांक शुक्ला, विकासखण्ड बीघापुर से शशिकांत अवस्थी,पल्लवी शुक्ला, स्वप्निल सिंह, अमरेश कुमार विकासखण्ड फतेहपुर चौरासी से आकाश शुक्ला,गरिमा शुक्ला विकासखण्ड हिलौली से विनीत भारती आदि अनेक ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहे।





