पुरवा,उन्नाव। नगर के मोहल्ला पश्चिमटोला स्थिति मां आनंदेश्वरी मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करा रहे जगत गुरु स्वामी राघवाचार्य जी महाराज के शिष्य रामानुजाचार्य हितेश जी महाराज ने चौथे दिन की कथा में भक्त और भगवान के संबंधों की व्यापक चर्चा करते हुए गजेन्द्र-ग्राह मोक्ष, समुद्र मंथन, वामन अवतार, राम व कृष्ण के अवतारों की लीलाओं का वर्णन किया। कहा कि सांसारिक बंधनों से मुक्त होकर अपने आराध्य से नेह करेंगे तो ही मुक्ति मिलेगी। कथा प्रवक्ता श्री हितेश जी महाराज ने गजेन्द्र-ग्राह मोक्ष कथा सुनाते हुए कहा गजेंद्र अपनी हथिनी पत्नियों के साथियों के साथ सरोवर में स्नान कर रहा था, तभी एक मगरमच्छ ने उसका पैर पकड़ लिया. कई दिनों तक युद्ध चला, गजेंद्र ने भगवान को पुकारा. भगवान विष्णु प्रकट हुए और अपने चक्र से ग्राह का मुख फाड़कर गजेंद्र को मुक्त किया ध्यान रहे श्री हरि अपने भक्तों को कभी डूबने नहीं देते प्रभु के चरणों से नेह लगा रहेगा तो गज की तरह मुक्ति मिलेगी। यह कथा बताती है कि कोई भी जीव, किसी भी योनि का हो, यदि वह सच्चे मन से भगवान को पुकारता है, तो भगवान उसे संकट से उबार लेते हैं।कथा व्यास ने इस बात पर जोर दिया कि गज की तरह कभी अभिमान मत करना क्योंकि अभिमान सदैव पतन का कारण बना है।
संगीतमय सरस कथा का प्रवाह लगातार आगे बढ़ता जा रहा है मंदिर भी श्रद्धालुओं से खचाखच भरा है कथा व्यास श्री हितेश जी महाराज कथा क्रम आगे बढ़ाते हुए समुद्र मंथन व वामन अवतार की कथा सुनाते कहा राजा बलि ने इंद्र से स्वर्ग छीन लिया भगवान विष्णु ने कश्यप-अदिति के पुत्र के रूप में वामन रूप में अवतार लिया बलि की यज्ञ में जाकर उन्होंने तीन पग भूमि मांगी. बलि ने दे दी. वामन ने एक पग में पृथ्वी, दूसरे में स्वर्ग नाप लिया और तीसरे पग के लिए स्थान न मिलने पर बलि ने अपना सिर झुका दिया, जिससे बलि को पाताल लोक मिला और इंद्र को स्वर्ग वापस मिला। भगवान की लीला और भक्त बलि की निष्ठा का प्रतीक है। धर्म की रक्षा और अधर्म का विनाश राघवेंद्र का स्वभाव है जरूरत है प्राणी भगवान के समक्ष अपने को समर्पित करे और उनका हो जाए।
सनद रहे कि श्रद्धालुओं की अपार भीड़ के मध्य आज प्रमुख रूप बाला जी जन कल्याण सेवा समिति के पीठाधीश्वर अमरेंद्र मिश्र “गुरु जी”पूर्व विधायक उदय राज यादव, प्रधान धुन्नर लोधी,सुरेंद्र वर्मा,देवेश गुप्ता,बबलू जायसवाल,बालशंकर त्रिपाठी,डब्बू शुक्ल, अविरल शुक्ल,विशाल श्रीवास्तव,बब्बू बाजपेई सहित तमाम गणमान्यजन मौजूद रहे।
देखे फोटो।





