उन्नाव।थाना बिहार क्षेत्र के सहस्त्र लिंगेश्वर महादेव मंदिर परिसर तथा मोहब्बत शाह तकिया पाटन मेले का शुभारंभ मंगलवार को जिलाधिकारी गौरांग राठी, पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह और अपर जिलाधिकारी सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
उद्घाटन कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी बीघापुर मधुपनाथ मिश्रा सहित स्थानीय प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने मेले में सुरक्षा, व्यवस्था और सुविधाओं के सुचारू संचालन के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
श्रद्धालुओं की सुविधा व मेले के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण और स्वच्छता को लेकर विशेष निगरानी के निर्देश भी जारी किए गए।
देखे फोटो।





