बांगरमऊ उन्नाव।बीते 26 नवंबर को बांगरमऊ क्षेत्र में कन्नौज क्षेत्र निवासी युवक का फंदे से शव लटका हुआ पाया गया था इस घटना के संबंध में मृतक के भाई ने कप्तान को पत्र देकर एक युवती तथा उसके परिवार पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई गई है।
ज्ञात हो बीते 26 नवंबर बांगरमऊ क्षेत्र गांव बल्लापुर के निकट एक युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटकता हुआ देखा गया था जिसकी सूचना पर बांगरमऊ पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया किंतु अब इस घटना में एक नया मोड आता दिख रहा है सोमवार को मृतक के भाई विद्याराम पुत्र दरवारी लाल निवासी ग्राम हरौल पुरवा थाना इंद्रगढ़ कन्नौज ने पुलिस अधीक्षक के नाम पत्र देकर कहा है कि उसका 22 वर्षीय भाई अंकिल नोएडा में डिलीवरी ब्याय का काम करता था इसी दौरान बांगरमऊ क्षेत्र निवासी एक लड़की से उसका संपर्क हो गया जिससे घटना के एक दिन पूर्व 25 नवंबर को इसी लड़की ने उसके भाई को फोन से अपने घर बुलाया था जिसके बाद 26 नवंबर को शाम करीब 4:30 बजे उसे पुलिस से सूचना प्राप्त हुई कि भाई का शव फंदे से लटका हुआ है।जिसके बाद वह लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तथा लोगों से पूछताछ की तो ज्ञात हुआ कि वह लड़की से मिलने क्षेत्र आया करता था साथ ही भाई ने कहा है घटना के एक दिन पूर्व के मृतक व लड़की के साथ फोटो वीडियो भी उसके पास मौजूद है साथ ही रिकॉर्डिंग है जिसमें लड़की के पिता व भाई उसे मारने की धमकी दे रहे है साथ ही तर्क दिया है मृतक भाई के फोन में अंतिम तीन काल भी लड़की के पिता की है ।उक्त साक्ष्यों के आधार पर भाई ने आरोप लगाया कि धोखाधड़ी करके उसके भाई को बुलाया तथा मारकर उसे तांग दिया तथा घटना का रूप बदलने क�




