कानपुर।दादा नगर स्थित कोआपरेटिव इस्टेट के चेयरमैन विजय कपूर की प्रेरणा से औद्योगिक क्षेत्र की महिला उद्यमियों को उद्योग जगत की मुख्यधारा में लाने तथा उन्हें नवीन उद्योग स्थापित करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए ‘कोआपरेटिव इस्टेट वूमन इंटरप्रेन्योर विंग’ का गठन किया गया,जिसकी प्रथम बैठक आज कोआपरेटिव इस्टेट सभागार में की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का शुभारम्भ प्रमुख समाजसेविका रमन कपूर एवं ‘कोआपरेटिव इस्टेट वूमन इंटरप्रेन्योर विंग’ की महिला उद्यमी सदस्यों ने दीप-प्रज्ज्वलित करके किया। तदुपरान्त रमन कपूर ने सभी उद्यमियों को अंगवस्त्र पहनाकर उनका सम्मान किया। कोआपरेटिव इस्टेट के चेयरमैन विजय कपूर ने आयी हुई सभी महिला उद्यमियों का स्वागत करते हुए कहा कि, ‘मैने कोआपरेटिव इस्टेट औद्योगिक क्षेत्र में सदैव यह प्रयास किया है कि नये-नये उद्योग विकसित हों और जो उद्योग चल रहे हैं,वे बिना किसी कठिनाई के निरन्तर प्रगति करें और रोजगार का सृजन करें। यद्यपि इस औद्योगिक क्षेत्र में,महिला उद्यमियों का अनुपात बहुत ही कम है,जिसे इसी अवधारणा के साथ,मैने ‘कोआपरेटिव इस्टेट वूमन इंटरप्रेन्योर विंग’ की स्थापना का जो कदम उठाया है,वह न केवल महिला सशक्तिकरण को सुदृढ़ करेगा,बल्कि यह हम सबके लिए एक नई दिशा और अवसर प्रदान करेगा। बैठक में सर्वसम्मति से रमन कपूर को प्रेसीडेन्ट,कुमकुम अग्रवाल, संध्या रानी गुप्ता,वंदना अरोड़ा व श्रुति टकरू को वाइस-प्रेसीडेन्ट,कीर्ति बिजलानी को जनरल-सेक्रेट्री,मधु विरमानी को कोषाध्यक्ष,अर्चना अग्रवाल को प्रवक्ता पद पर नामित किया गया। अध्यक्षा रमन कपूर ने कहा कि ‘मुझे गर्व है कि हममें से अनेक महिलाएं अब रोजगार की सृजनकर्ता बन रही हैं और अपने प्रयासों से अपने परिवार,शहर और प्रदेश के आर्थिक विकास में सहभागी बन रही हैं। आज जो दायित्व आप सभी ने मुझे सौंपा है,उसके लिए मैं आप सभी की आभारी हूं। मैं आपसे वादा करती हूं कि इस मंच के माध्यम से हम हर उस महिला के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी होंगी जो उद्योग क्षेत्र में कदम रखना चाहती है या पहले से कार्यरत हैं। हमारा प्रयास होगा कि नई महिला उद्यमी तैयार हों नई-नई इकाइयां स्थापित हों और हम सब मिलकर अपने देश,प्रदेश व शहर के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाएं। आइये,मिलकर एक मजबूत,स्वावलंबी और प्रेरणादायक महिला उद्योग जगत का निर्माण करें। इस गौरवमयी आयोजन में प्रमुख रूप से आकृति सक्सेना,अनीता सबलोक,अर्चना अग्रवाल,बलविंदर कौर,भारती बहल,चेतना पुरी,दया पंजाबी,कंचन कपूर,कंचन मूलचंदानी,मधुबाला गोयल,मंजू माहेश्वरी,मीनाक्षी चौरसिया,मीनू सिंह,मोहिता बहल,नंदिनी जैन,नेहा ईसरानी,पूनम सेठी,प्रीति अरोड़ा,प्रीति खंडेलवाल,प्रियंका सेठी,रचना प्रेमराज,राजन जुनेजा,राजिन्दर कौर,रश्मि माखीजा,रीना विर्दी,रेखा मेहरोत्रा,राजेन्दर कौर,रेखा विज,रेनू गुप्ता,रेनू खन्ना,रीता सिंह,रूचिका मल्होत्रा,संध्या रानी गुप्ता,संध्या शर्मा,सविता सचान,शालिनी मल्होत्रा,शानू सदाना,श्रुति टकरू,सोनल विज,सोनिया भाटिया,सोनिया कक्कड़,सुदेश मेहदीरत्ता,सूरज आहूजा,श्वेता जैसवाल,ऊषा सिंह व वन्दना अरोड़ा उपस्थित रही।




