फतेहपुर में दूल्हा–दुल्हन की “हेलीकॉप्टर विदाई” बनरसी गाँव में उतरा चॉपर, देखने दौड़ी भारी भीड़

0
68

फतेहपुर। जिले की सदर तहसील के बनरसी गाँव में शनिवार को एक अनोखा और यादगार नज़ारा देखने को मिला, जब नई नवेली दूल्हा–दुल्हन हेलीकॉप्टर से गाँव पहुँचे। ओम प्रकाश पांडेय के पुत्र विकास पांडेय, जो जेएमडी कंपनी में कार्यरत हैं, अपनी बारात 5 दिसंबर को कानपुर ले गए थे। वहाँ उनकी शादी राजस्व विभाग में नायब तहसीलदार तैनात तारा शुक्ला से संपन्न हुई।
दूल्हे के पिता ओम प्रकाश पांडेय ने बताया कि बहू तारा शुक्ला राजस्व विभाग में नायब तहसीलदार हैं और शादी को खास बनाने के लिए उनकी ओर से बेहद अनोखी व्यवस्था की गई। विदाई के बाद दूल्हा–दुल्हन को हेलीकॉप्टर से गाँव तक पहुँचाने का फैसला लिया, जिसे देखते ही गाँव में खुशी की लहर दौड़ गई।
दूल्हे के दोस्त सचिन ने बताया कि हेलीकॉप्टर का किराया एक घंटे में 1 लाख 25 हजार रुपये है। हेलीकॉप्टर उतरते ही गाँव में सैकड़ों लोग जमा हो गए और दूल्हा–दुल्हन का स्वागत करने के लिए पूरा माहौल पर्व जैसा हो गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here