शिवली,कानपुर देहात। मंगलवार की शाम शिवली रूरा मार्ग पर स्थित बम्बे के करीब खेरेश्वर गंगा घाट से अंत्येष्टि क्रिया में शामिल होने के बाद वापस घर लौट रहे दो चचेरे भाइयों की बाइक में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका से तेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया।
रूरा थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी मदन सिंह ने बताया कि वह अपने चचेरे भाई गौतम सिंह के साथ गांव के ही एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए खेरेश्वर गंगा घाट गया था। देर शाम वह बाइक द्वारा वापस अपने घर जा रहा था। शिवली कस्बे से दो किलोमीटर आगे रूरा शिवली मार्ग पर स्थित बम्बे के करीब पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी ट्रक की टक्कर लगने से वह दोनों सड़क पर गिर गए तभी भगाने के चक्कर में चालक ने उसके चचेरे भाई 65 वर्षीय गौतम सिंह के सिर के ऊपर से ट्रक निकाल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। कोतवाल प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। ट्रक को पकड़ लिया गया है जबकि उसका चालक मौके से भाग निकला है।




