उन्नाव।बांगरमऊ क्षेत्र के ग्राम कलवारी स्थित माँ ललिते अम्बे लॉन में आज रविवार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक श्रीकान्त कटियार ने वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान कर उनके सुखमय जीवन की कामना की। विधायक श्री कटियार ने बताया कि यह योजना उन परिवारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, जिनके सामने आर्थिक कठिनाइयों के कारण बेटी की शादी कराना एक चुनौती बन गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार द्वारा संचालित यह योजना हमारे समाज में समानता, सम्मान और सामाजिक सुरक्षा को मजबूती प्रदान करती है। इस योजना के बाद अब किसी गरीब पिता को अपनी बेटी की शादी के लिए अपनी जमीन व घर के जेवर गिरवीं रखने की जरूरत नही पड़ती है। सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद शासन द्वारा निर्धारित उपहार वर वधु को प्रदान किए गए। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वर – वधू दोनो पक्ष के लोगों के लिए नाश्ते और भोजन की भी व्यवस्था की गई।




