एसआईआर फॉर्म भरने में लाएं तेजी-डीएम रविन्द्र कुमार,अमौली ब्लॉक में औचक निरीक्षण करने पहुंच गए डीएम

0
33

अमौली,फतेहपुर।एसआईआर फॉर्म को लेकर पूरे देश में अभियान चल रहा है घर घर जाकर बीएलओ फार्म उपलब्ध करवा रहे है।जो यह अभियान 4 दिसंबर तक चलेगा।इसी के मद्देनजर रखते हुए शुक्रवार को फतेहपुर डीएम रविन्द्र कुमार अचानक अमौली ब्लॉक पहुंच गए। डीएम को देख सभी ब्लॉक के कर्मचारियों से लेकर अधिकारी कार्यों को लेकर चौक्कना दिखाई दिए। ब्लॉक में चल रहे कार्यों को देखा और सभी कर्मचारियों को एसआईआर फॉर्म क्षेत्र के सभी बीएलओ को जल्द से जल्द भरने के निर्देश दिए।ये भी बताया कि कर्मचारी को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत समस्या आए तो तत्काल अवगत कराए चाहे वो मैन पावर हो या अन्य इसी के चलते सभी बीएलओ की मदद करने और साथ में लगकर ब्लॉक के कर्मचारियों को कार्य करने के निर्देश दिए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here