संवाददाता,घाटमपुर।रेउना पुलिस ने 13 साल की नाबालिग का अपरहण कर ले जाने वाले आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 48 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने नाबालिग को परिजनो को सुपुर्द करने के साथ शुक्रवार को आरोपी युवक को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
रेउना थाना प्रभारी अनुज राजपूत ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले पिता ने बीते मंगलवार शाम थाने में तहरीर देकर बताया था, कि उनकी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी को घाटमपुर थाना क्षेत्र के बरनाव गांव निवासी 20 वर्षीय सुमित अपने साथ अपहरण कर ले गया है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने अपरहण सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू की, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, युवक नाबालिग को लेकर थाना क्षेत्र में स्थित श्री नगर चौराहे के पास खड़ा है। उसके हाथ में एक बैग है, वह नाबालिग को कही लेकर जाने की फिराक में है। जानकारी मिलते ही रेउना थाना प्रभारी अनुज राजपूत फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और दौड़कर युवक को पकड़ लिया। पुलिस ने नाबालिग को उसके परिजनो को सुपुर्द करने के साथ आरोपी युवक को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया है। रेउना थाना प्रभारी अनुज राजपूत ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर 48 घंटे के भीतर नाबालिग को बरामद कर परिजनो को सुपुर्द किया है, साथ ही अपरहण के आरोपी युवक सुमित को जेल भेजा गया है!




