शिवली,कानपुर देहात। शुक्रवार की देर शाम रसूलाबाद शिवली मार्ग पर नया पुरवा गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे एमटी दिनेश कुमार ने घायल युवक को उपचार के लिए शिवली अस्पताल पहुंचाया जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद घायल युवक को हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
नगर पंचायत शिवली के साकेत नगर मोहल्ला निवासी राहुल सोनकर ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर उसका भाई रिशाल सोनकर पुत्र स्वर्गीय उमेश बाइक द्वारा अपनी मामी को छोड़ने रसूलाबाद थाना क्षेत्र के कहिंजरी गांव गया हुआ था वहां से देर शाम वापस अपने घर शिवली आ रहा था तभी रास्ते में शिवली रसूलाबाद मार्ग पर स्थित नयापुरवा गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन उपचार के लिए एंबुलेंस द्वारा शिवली अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टर सुरभि द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद कानपुर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया है। कोतवाल प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है घटना की तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज कर यवाही की जाएगी।




