ब्लॉक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में असोहा के बच्चों ने दिखाया दम,विजेता बच्चों को बीईओ आंचल सिंह ने मेडल और ट्रॉफी दे किया उत्साहित,क्रीड़ा प्रतियोगिताएं बच्चों में अभ्यास-कौशल, आत्मविश्वास, प्रतिबद्धता, प्रेरणा, सटीकता, बुद्धिमत्ता, समर्पण एवं संपूर्णता को प्रोत्साहित करती हैं,आंँचल सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी

0
72
Oplus_16908288

असोहा, उन्नाव।ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शानदार, सकारात्मक, प्रेरक आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी असोहा आंचल सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण मिनी स्टेडियम गोसाई खेड़ा में किया गया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी आंचल सिंह द्वारा मांँ शारदे का माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस प्रतियोगिता में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों के साथ एआरपी, नोडल संकुल, खेल प्रभारी, व्यायाम शिक्षक-शिक्षिकाएं और खेल अनुदेशक सम्मिलित रहे।
खण्ड शिक्षा अधिकारी आंचल सिंह का स्वागत बच्चों द्वारा रोली-चंदन का टीका लगाकर और व्यायाम शिक्षिका मोहिनी पटेल द्वारा माला व पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया।
ग्रामीण मिनी स्टेडियम गोसाई खेड़ा के मैदान में असोहा की सभी न्याय पंचायतों के होनहार-ऊर्जावान बच्चों ने अपनी सुंदर, सृजनशील, अदम्य क्रीड़ा-प्रतिभा से सबको रोमांचित और खेल कौशल से आह्लादित कर दिया।

ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में सौ मीटर बालक वर्ग में रोहित प्राथमिक विद्यालय कालूखेड़ा एवं बालिका वर्ग में आंचल उच्च प्राथमिक विद्यालय झकवासा कम्पोजिट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग सौ मीटर में अर्जुन उच्च प्राथमिक विद्यालय मंगत खेड़ा एवं दो सौ मीटर दौड़ में जितेन्द्र उच्च प्राथमिक विद्यालय बचरौली प्रथम स्थान पर रहे। जूनियर बालिका वर्ग से सौ मीटर दौड़ में उच्च प्राथमिक विद्यालय पहासा से दुर्मा एवं दो सौ मीटर दौड़ में उच्च प्राथमिक विद्यालय सेमरी से फरहीन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कबड्डी में उच्च प्राथमिक विद्यालय सहरावां ने बालक वर्ग तथा बालिका वर्ग से उच्च प्राथमिक सेमरी ने बाजी मारी।
ओवरऑल चैंपियनशिप में न्याय पंचायत कांथा ने प्रथम व न्याय पंचायत समाधा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी आंचल सिंह ने सभी होनहार विजेताओं को मेंडल और ट्राफी देकर उत्साहित किया गया।
इस अवसर पर आंँचल सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि मैदान पर अपने कला-कौशल से अपनी प्रतिभा की गौरव गाथा लिखने वाले यही होनहार बच्चे एक सुंदर देश-समाज का निर्माण करते हैं। उनकी जीत में हर्ष है और हार में भी उत्कर्ष है-सभी बच्चों में शानदार हुनर है।
खेलकूद प्रतियोगिता के भव्य आयोजन में व्यायाम शिक्षक भूपेंद्र सिंह, व्यायाम शिक्षिका मोहिनी पटेल, एआरपी संतोष श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार, मनोज पटेल, रामकरन मौर्य,अतुल कुमार, बीआरसी स्टाफ और खेल अनुदेशकों और नोडल संकुलों का विशेष योगदान रहा।
ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में संदीप द्विवेदी, अरविंद शुक्ला, मुकेश शुक्ला, वीरेंद्र मिश्रा, अरुण कुमार, मिनाक्षी, रेनू ,मधु, मंजू कनौजिया, गरिमा सिंह, प्रभात कुमार, सचिन मिश्रा, धन्नजय सिंह, मुकेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार आदि शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here