कानपुर।अयोध्या के राम मंदिर के शिखर पर धर्मध्वज फहराने को लेकर एक ओर जहां पूरे देश प्रदेश में खुशियां मनायी जा रही है, इसी अवसर को लेकर कानपुर में मठ-मंदिर रक्षा समिति के महामंत्री व हिन्दूवादी सनातनी नेता व कार सेवक धीरज चड्ढा ने भी इस अवसर को हर्षोल्लास से मनाया। कानपुर के आर्य नगर मे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगाकर मिठाईयां वितरण करी, योगी मोदी की तस्वीर के साथ धीरज चढ्ढा ने खिलौना नुमे बुलडोजर भी रखें। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कई सरकारे आई, लेकिन कभी किसी सरकार ने राम मंदिर के बारे में सोचा तक नहीं हमारे मुखिया ने ये काम करके दिखा दिया, प्रभु श्री राम के आशीर्वाद से ये कार्य पीएम मोदी सीएम योगी के हाथों ही होना था। इस दौरान धीरज चढ्ढा ने कहा कि सपा सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को अपने समय का पाकिस्तानी समर्थक बताते हुए कहा कि स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ने 30 अक्टूबर 1990 और 2 नवंबर 1990 को अयोध्या में कार सेवकों पर गोली चलाने का आदेश दिया था। यह घटना उस समय हुई थी जब वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे जिसमें 5 लोगों की मौत भी हुई थी। उन कार सेवकों के बलिदान को पीएम मोदी ने व्यर्थ नहीं जाने दिया। इस दौरान शरद लोचन शुक्ला, नगर महामंत्री महानगर उधोग व्यापार मंडल,केतन तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। मुंबई में 26 नवंबर 2008 में हुए आतंकवादी हमले को लेकर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नेता धीरज चढ्ढा ने कहा कि आतंकवाद की नजर हमेशा भारत पर बनी रहती है इसके लिए हमारे देश के पीएम मोदी लगातार मुंह तोड़ जवाब देने के लिए तत्पर है। राष्ट्र की रक्षा के लिए उनका अद्वितीय साहस, कर्तव्यनिष्ठा और सर्वोच्च बलिदान सदैव हमारी स्मृतियों में अमर रहेगा। भारत आज आतंकवाद के विरुद्ध और भी दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है।




