उन्नाव।स्थानीय इंदिरा गांधी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बांगरमऊ में गुरुवार को तहसील प्रशासन द्वारा मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान-2025 अंतर्गत नगर के सभी बूथों के अलग-अलग कैम्प लगाए गए। क्षेत्रीय विधायक श्रीकान्त कटियार ने सभी कैंपों में पहुंचकर बीएलओ और बीएलए से मिले और सभी मतदाताओं के गणना प्रपत्र भरवाकर जमा करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि बांगरमऊ नगर के बूथ संख्या 184 से लेकर 220 बूथ तक के आज यहाँ कैम्प लगाए गए है।




