उन्नाव।कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी जी ने जनपद में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के सम्बन्ध में मीडिया बंधुओं के साथ प्रेस वार्ता कर बृहद स्तर पर जानकारी दी गई । साथ ही मतदाता पुनरीक्षण के कार्य को शतप्रतिशत पूर्ण करने वाले बीएलओ यतीन्द्र यादव बूथ नम्बर 303 विधानसभा बांगर मऊ व बी एलओ अनुभा बाजपेयी बूथ नम्बर 107 विधानसभा सदर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि आपने पूरी ईमानदारी तनमयता और परिश्रम के साथ विशेष पुनरीक्षण के कार्य को संपन्न किया है आप अवश्य ही सम्मानित करने योग्य हैं। जिलाधिकारी ने पुनरीक्षण अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि एक समय में एक ही जगह पर मतदाता का वोट बन सकेगा वह निकटतम मतदान केंद्र चुन सकता है। उन्होंने बताया कि मतदाता जल्द से जल्द फॉर्म भरकर बी एलओ को दे दें ताकि प्रक्रिया को पूर्ण किया जा सके। बताया कि कोई भी मतदाता अपना नाम ऑनलाइन भी ढूंढ सकता है। मतदाताओं को भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है। कोई भी ओटीपी मांगता है उसको शेयर ना करें ऑनलाइन फॉर्म भरते समय अपने मोबाइल का ओटीपी मतदाता को डालना होगा । कहा फॉर्म ऑनलाइन voters.eci.gov.in पर up सीईओ पोर्टल पर डायरेक्ट भी भर सकते हैं । कहा कि नागरिकों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए कलेक्ट्रेट सहित जिले की सभी तहसीलों में हेल्पिंग बूथ स्थापित किए गए हैं, जहां कोई भी नागरिक SIR सर्वे से जुड़ी समस्याओं का समाधान और आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकता है।
बताया कि सर्वे प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और सुगम बनाने के उद्देश्य से ऑनलाइन माध्यम की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। बताया इस कार्य में किसी भी स्तर पर दिक्कत आने पर हेल्प डेस्क पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम मदद के लिए तैयार रहेगी। उन्होंने कहा कि BLOs (बीएलओ) को सर्वे का महत्वपूर्ण भागीदार बनाया गया है। प्रशासन की टीम उनके साथ लगातार एक्टिव मोड में काम कर रही है, ताकि घर-घर जाकर सर्वे की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ सके। जिलाधिकारी ने बताया कि SIR मैपिंग कार्य में उत्तर प्रदेश में उन्नाव ने पहला स्थान हासिल किया है । उन्होंने सभी नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि SIR सर्वे बेहद महत्वपूर्ण है, इसलिए सभी लोग अपने दस्तावेजों और सूचनाओं को सही-सही दर्ज कराने में सहयोग करें, ताकि किसी को भी आगे चलकर किसी प्रकार की समस्या न हो। बताया कि जनपद में
8 लाख 12 हजार मतदाताओं के फॉर्म कलेक्ट कर ऑनलाइन डिजिटाइजेशन किया जा चुका है । बताया कि गणना प्रपत्र भरने पर बीएल ओ पूरी तरह से सहयोग करेंगे ।कहा फॉर्म भरने के लिए मात्र चार जानकारी जरूरी है । स्वयं का नाम माता-पिता का नाम उनका पता। कहा भाग संख्या ऑनलाइन या नाम के आधार पर मतदाता सूची में अपना नाम ढूंढ सकता है। कहा 9 दिसंबर को जब सूची प्रकाशित होगी तो उनका नाम सूची में होगा। कहा मैप में कोई भी एक्स्ट्रा डॉक्यूमेंट नहीं मांगा जाएगा । कहा मैप के लिए जन्मतिथि प्रमाणित करते हुए जो 12 तरह के डॉक्यूमेंट से उन्हें किसी एक को मांगा जाएगा । मतदाताओं को 1987 से पहले जन्म लेने वालों को कोई भी प्रूफ नहीं देना है । 1987 से 2004 के बीच पैदा हुए हैं उनको कोई एक अपना एक डॉक्यूमेंट देना होगा। और 2004 के बाद जो पैदा हुए हैं उनको माता-पिता या किसी एक का प्रूफ देना होगा। किसी व्यक्ति का नाम गलत तरीके से जुड़ गया है मृत हो गया है अन्य जगह शिफ्ट हो गया है गलत नाम है पता गलत है तो संबंधित फार्म को भरकर बीएलओ को दे सकता है यह प्रक्रिया कभी भी की जा सकती है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री सुशील कुमार गोंड नायब तहसीलदार पूर्णिमा तिवारी जी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी और मीडिया बंधु मौजूद रहे।




