संवाददाता,घाटमपुर।कानपुर-सागर हाइवे पर सड़क हादसों में वृद्धि के मद्देनजर, डीसीपी ट्रैफिक रविन्द्र कुमार ने सोमवार को एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया।अभियान का उद्देश्य केवल चालान काटना नहीं, बल्कि बाइक सवारों को सड़क हादसों का लाइव डेमो दिखाकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना था।
चेकिंग के दौरान, ट्रैफिक पुलिस ने एक बाइक को रोका जिस पर पति-पत्नी और उनके दो छोटे बच्चों सहित चार लोग सवार थे, जो स्पष्ट रूप से यातायात नियमों का उल्लंघन था। डीसीपी द्वारा पूंछताँछ करने पर, पति-पत्नी ने हाथ जोड़कर अपनी गलती स्वीकार करते हुए दोबारा ऐसी गलती न करने का आश्वासन दिया। बच्चों को साथ देखते हुए, डीसीपी ने उन्हें इस बार तो चेतावनी देकर छोड़ दिया, लेकिन अगली बार सख्त कार्रवाई की बात कही।
अभियान के तहत, बिना हेलमेट यात्रा कर रहे बाइक सवारों को रोककर पुलिस टीम ने उन्हें समझाया कि सड़क दुर्घटनाओं में सिर की चोटें अक्सर जानलेवा साबित होती हैं। डीसीपी रविन्द्र कुमार ने मौके पर ही एक मॉक एक्सीडेंट डेमो प्रस्तुत किया। इस डेमो में दर्शाया गया कि तेज रफ्तार और हेलमेट के बिना यात्रा करने पर एक छोटी सी टक्कर भी कितनी खतरनाक हो सकती है। युवाओं ने स्वीकार किया कि इस डेमो से उन्हें यातायात नियमों की गंभीरता को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिली है!अभियान के दौरान, ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट न पहनने, ओवरलोडिंग, आवश्यक दस्तावेजों की कमी और गलत तरीके से वाहन चलाने, नाबालिग को वाहन न चलाने ट्रैक्टर ट्राली में सवारी न बैठाने जैसे विभिन्न उल्लंघनों के लिए कई वाहनों के चालान किए। पुलिस टीम ने यात्रियों से अपील की कि वे हाइवे पर लापरवाही न बरतें, क्योंकि एक छोटी सी गलती भी गंभीर परिणाम देकर कई परिवारों उजाड़ सकती है! इस दौरान सजेती थाना क्षेत्र के गांव आनूपुर मोड़ में संचालित ट्रैफिक मॉक एक्सीडेंट डेमो में मौके से गुजर रहे ट्रैक्टर ट्राली को रोका जिसकी ट्राली में बच्चों सहित एक ही परिवार 18 लोग सवार सभी को याता यात नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि ट्राली में आपके साथ सवार नौनिहाल बच्चे के भविष्य में क्या है आने वाले समय यह नौनिहाल कुछ पीएम से लेकर कुछ भी बन सकता है, जिस पर सभी ट्राली सवार महिलाओं ने अपनी गलती स्वीकार की और दूसरे साधन से गंतव्य स्थान तक जाने के आश्वासन छोड़ दिया जिन्हें बिना कार्रवाई के छोड़ दिया गया,वहीं दो ऑटो एक को मानक विपरीत 11 सवारी बैठाए होने पर और पहले से ही 22 चालान होने पर सीज कर दिया वहीं दूसरे ऑटो चालक द्वारा आलू के बोरे लोड होने पर चालक से पूछा किया कि माल वाहन गाड़ी या सवारी,जिस पर चालक ने कुछ भी जवाब नहीं दिया जिस पर यातायात पुलिस से चालान काटने को कहा जिसमें ट्रैफिक स्टॉफ ने बताया कि साहब इसमें तो पहले से तीन चालान हैं,जिस पर डीसीपी ट्रैफिक ने कहा इसे भी सीज करें!डीसीपी ट्रैफिक रविन्द्र कुमार ने अपने संदेश में कहा कि परिवार को आपकी आवश्यकता है। उन्होंने फोकस किया कि सड़क पर यातायात नियमों का पालन करने से न केवल व्यक्ति स्वयं सुरक्षित रहता है, बल्कि उसका परिवार भी सुरक्षित रहता है और वह सकुशल घर पहुँच पाता है।
देखे फोटो।






