उन्नाव।अयोध्या में 25 नवंबर 2025 को श्रीराम मंदिर में होने वाले प्रस्तावित ध्वजारोहण कार्यक्रम को देखते हुए प्रदेशभर में सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसी क्रम में उन्नाव के पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने सोमवार 24 नवंबर को थाना अजगैन क्षेत्र के अंतर्गत स्थित नवाबगंज टोल प्लाज़ा का विस्तृत निरीक्षण किया।
SP ने टोल प्लाजा पर तैनात पुलिस बल, ट्रैफिक टीम और टोल प्रबंधन अधिकारियों से अलग-अलग बातचीत कर कार्यक्रम के दौरान बढ़ने वाले संभावित यातायात दबाव को ध्यान में रखते हुए कड़े दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि किसी भी स्थिति में यातायात बाधित न हो और अयोध्या की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित व निर्बाध मार्ग उपलब्ध कराया जाए।
निरीक्षण के दौरान SP ने रूट डायवर्जन योजना, ट्रैफिक कंट्रोल रूम से समन्वय, हाइवे पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनाती, एम्बुलेंस मार्ग, और भीड़ नियंत्रण व्यवस्था की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की भारी आवागमन को देखते हुए पुलिस को पूरी सतर्कता के साथ ड्यूटी करनी होगी।
SP जयप्रकाश सिंह ने टोल कर्मियों को निर्देशित किया कि किसी भी आपात स्थिति की जानकारी तत्काल पुलिस तक पहुंचाई जाए और फास्ट-टैग लेन सहित सभी लेनों को सुचारू रखने की विशेष व्यवस्था की जाए।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आने-जाने वाले वाहनों की लगातार मॉनिटरिंग, हाइवे पेट्रोलिंग बढ़ाने और आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाए, जिससे किसी प्रकार का जाम न लग सके।
एडिशनल फोर्स की तैनाती, ट्रैफिक कर्मियों की शिफ्ट बढ़ाने और पूरे मार्ग पर पैदल व वाहन निरीक्षण भी शुरू कर दिया गया है।
कार्यक्रम के मद्देनज़र पुलिस विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है और सभी अधिकारी अलर्ट मोड में रखे गए हैं।




