प्रेम प्रसंग में बड़ा कदम: मालगाड़ी के आगे छलांग लगाकर प्रेमी युगल ने दी जान,जैतीपुर स्टेशन के पास मिलीं लाशें, इलाके में सनसनी—पुलिस जांच में जुटी

0
87

उन्नाव।सोमवार सुबह अजगैन थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक प्रेमी युगल ने मालगाड़ी के आगे कूदकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। जैतीपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर उनके शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

सुबह करीब 7 बजे स्टेशन मास्टर की नजर रेलवे ट्रैक पर पड़े दो शवों पर पड़ी। तत्काल इसकी सूचना जीआरपी उन्नाव को दी गई। पुलिस ने पहुंचकर छानबीन की और मृतकों की पहचान 23 वर्षीय सुरेंद्र पुत्र शिवलाल, निवासी जमालपुर गढ़ी (अजगैन), और 17 वर्षीय सोनी पुत्री रामलखन, निवासी गौरी (सोहरामऊ) के रूप में की।

प्रेम प्रसंग के चलते दोनों काफी समय से तनाव में थे, जिसकी जानकारी परिजनों और आसपास के लोगों से भी पुलिस को मिली है। आशंका जताई जा रही है कि सामाजिक दबाव और पारिवारिक विरोध के कारण दोनों ने यह चरम कदम उठाया।
शवों की स्थिति देख पुलिस को स्पष्ट हो गया कि मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या की गई है।

घटना की खबर फैलते ही गांवों में मातम छा गया। दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। जीआरपी ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और प्रेम प्रसंग की पूरी पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि “घटना गंभीर है। आत्महत्या की वास्तविक वजह जानने के लिए दोनों परिवारों से पूछताछ की जा रही है।”


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here