हजरत अफजालुर्रहमान भोले मियां साहब का उर्स मुबारक बड़ी अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया

0
79

उन्नाव।गंजमुरादाबाद नगर में स्थित देश की मशहूर दरगाह अस्ताना आलिया रहमानियां में हज़रत अफजालुर्रहमान अल मारूफ भोले मियां जौहर रह० अलै० का उर्स मुबारक बड़ी अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया। कुल शरीफ के मौके पर फातिहा खास में मुल्क में अमन चैन, खुशहाली, तरक्की, भाईचारे और आपसी सौहार्द की दुआएं मांगी गयीं।
गंजमुरादाबाद की दरगाह फजले रहमानी के साहिबे सज्जादा हजरत मारूफुर्रहमान उर्फ मारूफ मियां साहब की जेरे सरपरस्ती में व हजरत गुलाम रब्बानी मियां रहमानी की सदारत में हज़रत अफजालुर्रहमान अल मारूफ भोले मियां जौहर रह० अलै० का 25वा उर्स मुबारक मनाया गया। 22 नवंबर को बाद नमाज इशा के एक शानदार नातिया मुशायरा का आयोजन किया गया। एक किताब का भी रस्में इजरा हुआ / जिसमें देश के कई जाने-माने शायरों ने अपने बेहतरीन कलाम पेश कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके साथ ही देश के कई जाने-माने आलिमों ने भी अपनी बेहतरीन तकरीर पेश कर खूब वाह वाही लूटी। 23 नवंबर की सुबह 8:00 बजे से महफिल कुल की शुरुआत हुई जो 11:40 पर कुल शरीफ के मौके पर फतिहा खास में मुल्क में अमन चैन, खुशहाली, तरक्की, भाईचारे और आपसी सौहार्द की दुवाएं मांगी गयीं। उर्स के मौके पर दरगाह से जुड़े तमाम लोगों के साथ ही दूर दराज से भी आए हजारों की तादाद में अकीदतमंदों और मुरीदों ने हाजिरी देखकर अपनी मन्नतें मांगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here