ठेके के कैंटीन के अंदर से अवैध रूप से शराब के क्वार्टर बरामद एक युवक गिरफ्तार 

0
56

शिवली,कानपुर देहात। शुक्रवार की सुबह शिवली बस स्टॉप पर स्थित देसी शराब ठेका खुलने से पहले ठेके के कैंटीन के अंदर से अवैध रूप से शराब के क्वार्टर बेच रहे युवक को शिवली पुलिस ने पीआरवी से सिपाही की सूचना पर दबोच लिया। शिवली कस्बा प्रभारी आनंद कुमार पांडेय ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह हमराही सिपाही बीनू सिंह के साथ रामपुर तिराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी पीआरबी के सिपाही रोहित कुमार द्वारा सूचना मिली कि एक युवक देसी शराब ठेके की कैंटीन के अंदर मेज पर पेटी रखकर खुलेआम शराब के क्वार्टर बेच रहा था जिसे उसने पकड़ लिया है। सूचना मिलते ही वह हमराही सिपाही के साथ मौके पर पहुंच गए और शराब बेच रहे युवक को पकड़ लिया। पकड़े गए युवक ने पूछताछ के दौरान अपना नाम अभिषेक मिश्रा पुत्र अशोक कुमार मिश्रा निवासी बहबरमऊ थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या बताया है उसके कब्जे से 45 क्वार्टर ट्विन टावर ब्रांड की देसी शराब बरामद हुई है। कोतवाल प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक अभिषेक मिश्रा के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here