फार्मर रजिस्ट्री में लापरवाही, लाखों किसान सम्मान निधि से वंचित होने की कगार पर

0
47

उन्नाव।जिले के किसानों के लिए महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त 19 नवंबर को आज किसानों के खातों में आने की संभावना है, लेकिन जिले के लगभग 2.60 लाख किसान इस लाभ से वंचित रह सकते हैं। इसका कारण यह है कि इन किसानों ने अभी तक फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई है, जो अब सभी कृषि योजनाओं का अनिवार्य आधार बन चुकी है।

फार्मर रजिस्ट्री की धीमी रफ्तार

शासन और जिला प्रशासन की लगातार अपीलों के बावजूद रजिस्ट्री की गति बेहद धीमी है।

* उन्नाव में कुल 5,54,998 किसान दर्ज हैं
* इनमें से 5,35,627 किसान पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं
* अब तक केवल 2,73,080 किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री कराई है
* यानी सिर्फ 50.98 प्रतिशत किसानों ने प्रक्रिया पूरी की है

धीमी प्रगति का असर जिले की रैंकिंग पर भी पड़ा है, जो फिसलकर प्रदेश में 65वें स्थान पर पहुंच गई है।

कितने किसान रह जाएंगे बाहर?

लगभग 2.60 लाख किसान रजिस्ट्री न होने की वजह से पीएम किसान सम्मान निधि व अन्य सरकारी लाभों से वंचित हो सकते हैं। इसके अलावा 28,687 किसान ऐसे भी हैं जो अभी तक पीएम किसान योजना से बाहर हैं। शासन का लक्ष्य है कि इन्हें भी रजिस्ट्री में शामिल किया जाए।

प्रशासन का कड़ा रुख

डीएम गौरांग राठी ने कृषि और राजस्व विभाग को निर्देश दिए हैं कि जिले में फार्मर रजिस्ट्री को शत–प्रतिशत पूरा कराया जाए। साथ ही 11,494 किसानों की लंबित स्वीकृतियों को तत्काल निपटाने के आदेश भी जारी किए गए हैं।

कृषि विभाग का बयान

जिला कृषि अधिकारी शशांक चौधरी ने बताया कि

* कुल 5.54 लाख किसानों की रजिस्ट्री का लक्ष्य निर्धारित है
* वर्तमान में केवल 50.98 प्रतिशत किसानों की रजिस्ट्री पूरी हुई है
* बिना रजिस्ट्री के किसानों को भविष्य में किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा

किसानों के लिए संदेश

यदि आप उन्नाव जिले के किसान हैं और आपने अभी तक फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई है, तो इसे तुरंत पूरा कराएं। आगे चलकर यही दस्तावेज किसान सम्मान निधि, बीज अनुदान, सिंचाई सहायता, फसल बीमा समेत सभी सरकारी योजनाओं का आधार बनेगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here