उन्नाव।पुलिस अधीक्षक उन्नाव के निर्देशन में आज यातायात जागरूकता माह के तहत व्यापक अभियान चलाया गया। प्रभारी निरीक्षक यातायात सुनील सिंह व टीम ने रिजर्व पुलिस लाइन से लखनऊ में चल रहे 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम से लाइव जुड़कर सड़क दुर्घटना रोकथाम संबंधी प्रशिक्षण प्राप्त किया।
शहर में यातायात नियमों के पालन की अपील की गई तथा नशे में/तेज गति से वाहन चलाने पर सख्त चेतावनी दी गई। सड़क पर अनावश्यक वाहन खड़ा करने वालों पर कार्यवाही की गई।
मोडिफाइड साइलेंसर, ड्रिंक एंड ड्राइव, बिना हेलमेट/सीट बेल्ट, ब्लैक फिल्म, दोपहिया पर तीन सवारी जैसे मामलों पर MV एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पैदल यात्रियों को जेब्रा क्रॉसिंग का उपयोग करने के लिए जागरूक किया गया। आज कुल 371 ई-चालान किए गए। शहर का यातायात सामान्य व नियंत्रित रहा।




