कानपुर।सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील डॉ. एपी सिंह बिधनू पहुंचे,उन्होंने यहां मानव मंगल मिलन सद्भावना समागम कार्यक्रम में लोगों से मुलाकात की। इसके बाद सरसौल ब्लॉक के पुरवामीर स्थित मां कात्यायनी मंदिर में पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान सरसौल ब्लॉक के प्रधान संघ अध्यक्ष अरुण तोमर (रोहित) और ब्लॉक प्रमुख सरसौल डॉ. विजय रत्ना तोमर ने बुके भेंट कर डॉ. सिंह का सम्मान किया। सोमवार को दिल्ली के लाल किला के पास हुए बम ब्लास्ट कांड पर डॉ. एपी सिंह ने पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि आतंकियों द्वारा की गई बम विस्फोट की घटना में निर्दोष लोगों की मौतें व्यर्थ नहीं जाएंगी।
भारत सरकार इसका करारा जवाब देगी।
डॉ. सिंह ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह वह लगातार भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है, उसे मुंहतोड़ जवाब देने का समय आ गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ वाले बयान का जिक्र करते हुए कहा कि लाल किला बम ब्लास्ट में आतंकियों ने न जाति देखी, न धर्म, बस देश को दहलाने की साजिश की।
सोमवार को दिल्ली के लाल किला के पास हुए बम ब्लास्ट कांड पर डॉ. एपी सिंह ने पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि आतंकियों द्वारा की गई बम विस्फोट की घटना में निर्दोष लोगों की मौतें व्यर्थ नहीं जाएंगी। भारत सरकार इसका करारा जवाब देगी।
डॉ. सिंह ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह वह लगातार भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है, उसे मुंहतोड़ जवाब देने का समय आ गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ वाले बयान का जिक्र करते हुए कहा कि लाल किला बम ब्लास्ट में आतंकियों ने न जाति देखी, न धर्म, बस देश को दहलाने की साजिश की। उन्होंने आतंकवाद के सफाए के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जवाब देने की बात कही।
डॉ. सिंह ने अपने संबोधन में फरीदाबाद, हरियाणा में 3000 किलो आरडीएक्स और एके-47 मिलने का भी जिक्र किया, जिसे उन्होंने एक गहरी साजिश का संकेत बताया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर पुलिस की सूझबूझ और कार्यप्रणाली की सराहना की। डॉ. सिंह पुरवामीर में लगभग तीन घंटे रुके और उसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए।




