कानपुर।अरमापुर ईस्टेट स्थित आदर्श वाल्मीकि समाज जन कल्याण समिति के द्वारा नगर निगम से रिटायर राम प्रकाश भारती को चांदी का मुकुट पहनाकर भव्य स्वागत व सम्मान किया गया वही आए हुए सभी लोगों ने अपने-अपने विचार को व्यक्त किया और कहा कि राम प्रकाश भारती ऐसे समाजसेवी है जो समाज के लिए तत्पर खड़े रहते हैं नगर निगम से रिटायर राम प्रकाश भारती ने कहा कि नगर निगम महापौर,नगर आयुक्त,नगर स्वास्थ्य अधिकारी और बहुत से नगर निगम के अधिकारी भ्रष्ट है। वही भारती ने बताया कि मेरे रिटायरमेंट के बाद जिस तरह से लेटर जारी किया जाना चाहिए लेकिन उस तरह से लेटर जारी नहीं किया गया क्योंकि इसमें भेद भाव का किया विचार जा रहा है। आज समिति ने इतना मान सम्मान और प्यार दिया है मैं उसका दिल से आभार व्यक्त करता हूं और मैं निरंतर समाज के कार्य के लिए करते रहेंगे। वहीं मौजूद सभी लोगों ने नारे लगाते हुए कहा राम प्रकाश भारती तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है इस मौके पर स्वच्छ कर कामगार यूनाइटेड फोरम के लोग भी सम्मिलित हुए इस कार्यक्रम में प्रमोद वाल्मीकि,कविंद्र नाथ वर्मा,शैलेंद्र सिंह,भोला,पप्पू निषाद राजेंद्र कुमार सुनील राजदान,विनोद खोटे,प्रदीप वाल्मीकि,पंडित जितेन्द्र वाल्मीकि,अनिकेत कुमार,अमित कुमार,बउआ वाल्मीकि,एस राज भारती,पप्पू,ताराचंद सहित आदि लोग मौजूद रहे।




