उन्नाव।बच्चों को मोबाइल की लत से बचाने और साइबर अपराध व ठगी के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा ने एक अनूठी पहल की है जिसके तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय (कम्पोजिट विद्यालय)हाकिम टोला, नगर क्षेत्र में आज आयोजित पुलिस की पाठशाला का संचालन शिक्षिका रंजना पटेल द्वारा किया गया। पुलिस कंट्रोल रूम उन्नाव प्रभारी अनूप मिश्रा अपूर्व ने बताया मोबाइल से होने वाले नुकसानों के बारे में जागरूकता और बचाव के तरीके सिखाने के लिए आयोजित की गई इस ” पुलिस पाठशाला ” का उद्देश्य बच्चों को मोबाइल के अत्यधिक उपयोग से होने वाले शारीरिक , मानसिक और शैक्षिक प्रभावों के बारे में बताना है। इसमें मोबाइल की लत,एकाग्रता में कमी, आँखों पर तनाव, नींद की समस्या, सामाजिक दूरी और अनुचित सामग्री के संपर्क जैसे नुकसानों पर चर्चा करना और इनसे बचने के उपायों पर ध्यान केंद्रित करना शामिल है। अनूप ने बताया कि मोबाइल की लत का बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता है जैसे एकाग्रता में कमी और चिड़चिड़ापन , नींद की समस्या, आँखों में तनाव, शारीरिक समस्याएं (जैसे गर्दन और पीठ दर्द) और बाहरी दुनिया से कट जाना शामिल हैं।इसके अलावा, हिंसक गेम और अत्यधिक स्क्रीन समय से बच्चे आक्रामक और भावनात्मक रूप से कमजोर हो सकते हैं इसलिए बच्चों को खिलौने, किताबें और शारीरिक खेलों के साथ व्यस्त रखें, जिससे उनका मानसिक और शारीरिक विकास सही तरीके से हो सके। अभिभावकों को चाहिए कि बच्चों के साथ ज्यादा समय बितायें। अनूप ने बच्चों और शिक्षकों को मोबाइल के जरिये होने ” साइबर क्राइम ” की जानकारी भी देते हुए बताया कि अंजान लिंक पर क्लिक न करें, ओ टी पी और आधार नंबर जैसी जानकारी किसी अंजान से साझा न करने की सलाह दी l साथ ही साइबर फ़्रॉड, डिजिटल अरेस्ट , पॉलिसी फ्रॉड और गेम फ़्रॉड के बारे में भी बच्चों को विस्तृत जानकारी दी l
हेल्पलाइन नबरों जैसे 1090, 181, 112 और 1930 की जानकारी देने के साथ साथ आपात स्थिति में पुलिस सहायता पाने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम एवं 112 की कार्यप्रणाली से बच्चों को अवगत कराते हुए सतर्क व जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। सब इंस्पेक्टर अनूप ने बच्चों से कई प्रश्न पूछे जिसका बच्चों ने बड़ी सहजता से सही जवाब दिया। सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा एवं सामाजिक कार्यकर्ता शैलेंद्र पाण्डेय ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता की शपथ दिलाई , पॉलीथिन प्रयोग न करने तथा पॉलीथिन प्रयोग के विरुद्ध सभी को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी अनूप मिश्रा और शैलेंद्र पाण्डेय को उनके सामाजिक सेवा कार्यों के लिए रंजना पटेल द्वारा पौधा भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कम्पोजिट विद्यालय हाकिम टोला की शिक्षिका रंजना पटेल , पुष्पा देवी उपस्थित रहीं।
देखे फोटो।





